बस्तर

मांगों को लेकर आज मेकाज के डॉक्टर करेंगे विरोध प्रदर्शन
14-Aug-2024 4:48 PM
 मांगों को लेकर आज मेकाज के डॉक्टर करेंगे विरोध प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 13 अगस्त। कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में दो दिन पहले द्वितीय वर्ष की पोस्ट ग्रेजुएट छात्रा  से रेप- हत्या की घटना से पूरे देश भर में आक्रोश देखा जा रहा है। इसी तारतम्य में 14 अगस्त को मेकाज के छत्तीसगढ़ जूनियर डॉक्टरों एसो.के द्वारा 3 सूत्रीय मांगों को लेकर अपना विरोध प्रदर्शन करने के साथ ही आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के साथ ही डॉक्टरों को सुरक्षा के लिए नियम भी बनाये जाने की मांग की है।

बताया जा रहा है कि आर जी कर मेडिकल कॉलेज कोलकाता में एक द्वितीय वर्ष की पोस्ट ग्रेजुएट छात्रा के साथ रेप और फिर हत्या कर दी गई। डॉक्टरों की टीम ने जब शव परीक्षण किया तो रिपोर्ट में रेप की पुष्टि की गई। इस घटना ने सभी को स्तब्ध और हॉस्पिटल जैसे जगहों पर महिला डॉक्टरों के लिए सुरक्षा के लिए कोई खास इंतजाम नहीं होने के कारण मेडिकल छात्रों छात्राओं पर आक्रोश के साथ ही डर पैदा कर दिया है।

इस कृत्य के प्रति देश भर में डॉक्टरों के द्वारा अपनी गहरी पीड़ा और आक्रोश व्यक्त करते दिखाई दे रहे है, वहीं हर कोई अपने सहयोगियों को हर संभव तरीके से समर्थन देने का प्रयास करते नजर आ रहे हैं। घटना के विरोध के रूप में 14 अगस्त को मेडिकल कॉलेज डिमरापाल के सभी वैकल्पिक सेवाएं ओपीडी, ओटी, वार्ड बंद कर अपनी 3 सूत्रीय मांगों को रखा गया है, जिसमें डॉक्टरों ने बताया कि हम पारदर्शी और निष्पक्ष जांच की मांग करते हैं, और पहचान किए गए अपराधी को जल्द से जल्द सजा दी जानी चाहिए, ष्टद्गठ्ठह्लह्म्ड्डद्य ॥द्गड्डद्यह्लद्ध ङ्खशह्म्द्मद्गह्म्ह्य &.॥द्गड्डद्यह्लद्ध श्वह्यह्लड्डड्ढद्यद्बह्यद्धद्वद्गठ्ठह्य क्कह्म्शह्लद्गष्ह्लद्बशठ्ठ ड्डष्ह्ल को पूरे देश में लागू किया जाना चाहिए।

 सभी स्वास्थ्य संस्थानों में सीसीटीवी, सुरक्षा गार्ड जैसी पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की जानी चाहिए, आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी, जिससे गंभीर रूप से बीमार मरीजों को उचित सेवाएं मिल सकें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news