बस्तर

सायबर जागरूकता रैली निकाली
31-Aug-2024 11:16 PM
सायबर जागरूकता रैली निकाली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 31 अगस्त। सायबर संगवारी हैलो जिंदगी, सडक़ सुरक्षा, महिला सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग के निर्देशन में अपूर्वा क्षत्रिय (उपुअ एसजेपीयु), गीतिका साहू (उपुअ सायबर) के द्वारा बस्तर पुलिस, बस्तर रेंज सायबर पुलिस थाना, जिला सायबर सेल, थाना कोतवाली एवं थाना बोधघाट, निर्मल विद्यालय एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धरमपुरा के एनसीसी. कैडेट बच्चों व दयानिधि वेलेफेयर फाउंडेशन, डीएन इवेंट्स द्वारा विशेष सायबर जागरूकता रैली निकाली गई।

  यह रैली थाना कोतवाली परिसर से प्रारंभ होकर शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों से होते हुए बस्तर रेंज सायबर थाना में समाप्त हुई। रैली के दौरान बढ़ते सायबर अपराध एवं उनके तरीके, नशामुक्ति, महिला सुरक्षा एवं सडक़ सुरक्षा के बारे में जनता को जागरूक करने का प्रयास किया गया।

 इसके पश्चात बीट पुलिस अधिकारियों एवं एनसीसी छात्रों के द्वारा डोर-टू-डोर जाकर व्यवसायिक एवं निजी संस्थानो में जागरूकता संबंधी विषयो पर समझाईश दी गई।  इस जागरूकता रैली का मुख्य उद्देश्य जन जीवन में हेल्थ हाईजिन के साथ-साथ सायबर हाईजिन को शामिल करना एवं महिलाओ को उनके विधिक अधिकारो के प्रति सजग करना है।

 इस आयोजन पर (सायबर सेल) निरीक्षक सुरेश जांगड़े, उप निरीक्षक अमित सिदार, प्रधान आरक्षक मौसम गुप्ता, आरक्षक धर्मेन्द्र ठाकुर, गौतम सिन्हा, रवि कुमार, मुकुन्द भंडारी, मआर राधिका नेताम, दीपक कुमार, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शिवानंद सिंह, थाना प्रभारी बोधघाट निरीक्षक लीलाधर राठौर एवं बीट पुलिस अधिकारी सम्मिलित हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news