रायपुर

बेरोजगार युवाओं से फार्म भरवा कर 2-5 हजार वसूल रही प्लेसमेंट एजेंसी, दो हिरासत में
18-Aug-2024 6:38 PM
बेरोजगार युवाओं से फार्म भरवा कर 2-5 हजार वसूल रही प्लेसमेंट एजेंसी, दो हिरासत में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 18 अगस्त। डीडी नगर पुलिस ने प्लेसमेंट के नाम से बेरोजगार युवाओं से फार्म भरवा कर 2-5 हजार रूपए वसूलने वाले दो कर्मियों को हिरासत में लिया है। इस प्लेसमेंट एजेंसी के दिल्ली ओडिशा में संपर्क कार्यालय होने की खबर है। जो नेशनल सोशल असिस्टेंस प्रोग्राम के नाम से नौकरी देने की बात कह रही।

मिली जानकारी के मुताबिक सुंदरनगर कॉलोनी के गेट के पास स्थित आर्बिट टॉवर के दूसरे माले में कक्ष 224 में सोना इंटरप्राइजेस एंड प्लेसमेंट नाम से एक आफिस संचालित हो रहा है । जो ग्रामीण विकास अधिकारी, ग्राम सेवक,ग्राम साथी नाम के पदों के लिए बेरोजगार युवक युवतियों से फार्म भरवाकर दो से पांच हजार रूपए ले रही है। ये पद किस सरकारी या गैर सरकारी  विभाग ,संस्था के हैं यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।  इस शिकायत पर डीडी नगर पुलिस ने शनिवार शाम इस दफ्तर में दबिश दी ।जहां दो कर्मचारी युवकों से फार्म ले रहे थे। एसआई ने बताया कि आफिस में करीब एक हजार फार्म मिले हैं। हर फार्म को उपर 2-5 हजार अंकों में लिखा हुआ है । इन फार्म में  बस्तर से लेकर जांजगीर चाम्पा और ओडिशा के भी कुछ शहरों के युवकों के नाम पते पढ़े जा सकते हैं। वहां मौजूद एक कर्मी आकाश ने पुलिस को बताया कि किसी भी सरकार पद के लिए फार्म जमा नहीं कर रहे । न ही पैसे ले रहे।

एक एनजीओ के लिए ले रहे लेकिन वह उस एनजीओ का नाम नहीं बता रहा। उसने कहा कि कोई दीपक सर कल रायपुर आ रहे वे ही बताएंगे। इस दबिश को कवर करने गए पत्रकारों को इस एजेंसी के दिल्ली मुख्यालय से कर्ता धर्ता फोन पर धमकी भी दे रहे। इलाके के सीएसपी ने कहा कि इस मामले में आफिस के दो कर्मियों से पूछताछ की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news