रायपुर

जंगल सफारी: एंट्री, बस और कैमरा शुल्क में वृद्धि
20-Aug-2024 4:41 PM
जंगल सफारी: एंट्री, बस और कैमरा शुल्क में वृद्धि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 अगस्त।
नवा रायपुर के जंगल सफारी  में सैर के लिए प्रवेश शुल्क में कुछ वृद्धि की गई है। नॉन एसी बस में  सैर करने के किराया 100 रुपए। जबकि एसी बस में सफर करने का किराया 150 रुपए तय है। वहीं 12 वर्ष से अधिक बच्चों का किराया 50 रुपए तय है। जू में 12 साल से कम उम्र के बच्चों को  फ्री एंट्री की सुविधा दी गई है।

सैर के दौरान कैमरा ले जाने वाले पर्यटकों के कैमरों का भी चार्ज तय किया है।  इनमें स्टिल और डिजिटल कैमरा 100 रुपए, हैंडी कैमरा और वीडियो कैमरा 500 रुपए तय किया गया है। इसके अलावा कॉमर्शियल वीडियो कैमरा बिना परमिशन नहीं  ले जा नहीं सकेंगे। बता दें कि जंगल सफारी में  चार बाड़े हैं। जहां शेर, बाघ, भालू और हिरण-नील गाय को पर्यटक खुले में निहार सकते हैं। बीयर सफारी का एरिया 20 हेक्टेयर का है। टाइगर सफारी का एरिया 20 हेक्टेयर है। इसके साथ ही लायन सफारी का एरिया भी 20 हेक्टेयर ही है। बता दें कि शाकाहारी जानवरों की सफारी 30 हेक्टेयर एरिया में फैला है। जंगल सफारी  में हर दिन औसतन 500 से ज्यादा पर्यटक जाते हैं। शनिवार और रविवार को पर्यटक बढ़ जाते हैं। इसके अलावा त्यौहार पर यहां एक हजार से ज्यादा पर्यटक आते हैं। प्रबंधन का निर्णय है कि आमजनों के लिए हर सोमवार जंगल सफारी बंद रहेगी। बाकी सभी दिनों में सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक यह खुला रहेगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news