रायपुर

चेहरे पर एसिड पाउडर फेंकने की कहानी झूठी, घर पर गैस चूल्हे से जला
19-Aug-2024 3:46 PM
चेहरे पर एसिड पाउडर फेंकने की कहानी झूठी, घर पर गैस चूल्हे से जला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 अगस्त।
13 साल के मासूम पर एसिड पाउडर डालकर घायल करने की घटना झूठी निकली। बालक ने मां-पिता की डांट के डर से यह कहानी गढ़ी थी। डीडी नगर इलाके सत्यम विहार कालोनी निवासी टीकम देवांगन के 13 वर्षीय बड़े बेटे ने यह कहानी बताई थी। शनिवार को घटी घटना के बाद पुलिस पूछताछ में टीकम के दूसरे नंबर के छोटे बेटे ने यह जानकारी दी । 

पुलिस के मुताबिक दोनो भाई, मां पिता की गैर हाजिरी में गैस चूल्हा जला रहे थे कि बड़े भाई का चेहरा तेज लौ में झुलस गया था। और इसे छिपाने ही नशेडिय़ों द्वारा ज्वलनशील पाउडर फेंकने की कहानी मां को बताई। चेहरा झुलसने के बाद अपने छोटे भाई से घटना के बारे में किसी से न कहने की बात कहते हुए  घर चला गया। 

जब बच्चे की मां घर लौटी तो उसने देखा की उसका बच्चा कम्बल ओढ़ कर बिस्तर पर लेटा हुआ है। माँ ने जब कम्बल हटाया तो बच्चे का झुलसा हुआ चेहरा देख काँप गई और तत्काल उसने अपने पति को फोन किया और दोनों ने इसकी सूचना डीडी नगर थाना  में दी। और बच्चे को  एम्स में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है। पिता टीकम देवांगन मेकेनिक का काम करता है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news