रायपुर

फर्जी मुख्तयारनामा से उरकुरा स्थित 1.33 एकड़ जमीन बेचा, मामला दर्ज
19-Aug-2024 3:51 PM
फर्जी मुख्तयारनामा से  उरकुरा स्थित 1.33 एकड़ जमीन बेचा, मामला दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 अगस्त।
 खमतराई पुलिस ने फर्जी मुख्तयारनामा से उरकुरा स्थित 1.33 एकड़ जमीन बेचने का अपराध दर्ज किया है।
 आरपी नगर कोरबा निवासी अगम जैन (22) ने यह रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस के मुताबिक अगम जैन की उरकुरा के हर्षित विहार में  0.54 यानी 1.33 एकड़ भूमि है। जो अगम और उसके पिता अशोक जैन के संयुक्त नाम से है। इसे 14 मार्च से 2 मई 24 के बीच फर्जी मुख्तयारनामा बनाकर आरोपी नितिन सोनी ने बेच दिया। यह भूमि पूर्णिमा सोनी,अंजू राजभर,सतेंद्र सिंह,द्रोपदी सिंह,नितिश सिंह   आधा दर्जन खरीदारों को बेच दिया। इसके लिए नितिन ने अगम और उसके पिता के आधार कार्ड,पैन कार्ड में कांट छांट कर फर्जी बनाया । इस फर्जी सौदे की जानकारी मिलने पर अगम ने कल रात नितिन के खिलाफ धारा 420,467,468,471,120 बी का मामला दर्ज कराया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news