रायपुर

सितंबर में बदले मार्ग से चलने वाली ट्रेनों की सूची जारी की रेलवे ने
20-Aug-2024 4:40 PM
सितंबर में बदले मार्ग से चलने वाली  ट्रेनों की सूची जारी की रेलवे ने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 अगस्त।
रैक अनुपलब्धता के कारण कल  20 अगस्त  को 18109 टाटानगर- इतवारी एक्सप्रेस एवं 18235 भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
उधर दिल्ली रेल मंडल के पलवल एवं न्यू पृथला जंक्शन (डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड) यार्ड को जोडऩे का कार्य किया जाएगा । यह कार्य  29 अगस्त से 17 सितम्बर तक  किया जाएगा।  इसके फलस्वरूप कुछ ट्रेनों केअपने सामान्य रूट पर चलने या राइट टाइम संचालन प्रभावित रहेगा। इनकी सूची इस प्रकार है:-

बदले  मार्ग से चलेंगी ये ट्रेने:-
29 अगस्त, 05 एवं 12 सितम्बर,  को शहीद कैप्टन तुषार महाजन से चलने वाली 12550 शहीद कैप्टन तुषार महाजन-दुर्ग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग आदर्श नगर दिल्ली-दिल्ली कैंट-रेवाड़ी–अलवर-मथुरा होकर रवाना होगी।  5 से 16 सितम्बर, तक  18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ परिवर्तित मार्ग आगरा-मिटावल-खुर्जा-मेरठ शहर होकर।  05 से 16 सितम्बर  18238 अमृतसर-कोरबा छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ परिवर्तित मार्ग मेरठ शहर- खुर्जा- मिटावल-आगरा होकर ।    
 04 से 15 सितम्बर  तक 18477 पूरी योग नगरी ऋ षिकेश उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग आगरा-मिटावल-खुर्जा-मेरठ सिटी होकर  ।    
06 से 17 सितम्बर, तक 18478 योग नगरी ऋ षिकेश-पूरी उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मेरठ सिटी-खुर्जा-मिटावल-आगरा होकर  ।    
6, 07, 10, 13 एवं 14 सितम्बर को 20807 विशाखापटनम-अमृतसर  एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग आगरा-मिटावल-गाजियाबाद-नई दिल्ली होकर।     

नियंत्रित होने वाली गाडिय़ां
29 एवं 31 अगस्त, 02, 03, 04 एवं 05 सितम्बर, को 12410 निज़ामुद्दीन-रायगढ़ गोडवाना एक्सप्रेस असावती रेलवे स्टेशन में 40 मिनिट नियंत्रित होगी। 17 सितम्बर, को  12410 निज़ामुद्दीन-रायगढ़ गोडवाना एक्सप्रेस को  असावती  रेलवे स्टेशन में 45 मिनिट नियंत्रित होगी ।   14 सितम्बर, को 12442 नई दिल्ली-बिलासपुर राजधानी एक्सप्रेस को असावती  रेलवे स्टेशन में 45 मिनिट नियंत्रित होगी ।  

देरी रवाना होने वाली:
 12 सितम्बर, को  12410 निज़ामुद्दीन-रायगढ़ गोडवाना एक्सप्रेस  01 घंटे 30 मिनिट देरी से रवाना होगी ।   14 एवं 16 सितम्बर  को  12410 निज़ामुद्दीन-रायगढ़ गोडवाना एक्सप्रेस  1 घंटे देरी से रवाना होगी ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news