रायपुर

पुलिस अफसर की बोलेरो ने कार को मारी ठोकर, अपराध दर्ज हुआ कार चालक पर
20-Aug-2024 7:52 PM
पुलिस अफसर की बोलेरो ने कार को मारी ठोकर, अपराध दर्ज हुआ कार चालक पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 20 अगस्त। आईपीएस अफसर की बोलेरो सीजी 03 9725 के ड्राइवर ने एक कार सीजी 04 एनटी 6022 को ठोकर मारी।और इसका दोषी कार ड्राइवर मालिक बना। अफसर के निर्देश पर थानेदार ने स्वविवेक से कार मालिक पर तीन गंभीर धाराएं दर्ज कर दी । एक बटालियन के सेनानी प्रमोटी अफसर के परिजन सोमवार को दुर्ग भिलाई से सरकारी बोलेरो में राजधानी आ रहे थे। इस दौरान कुम्हारी  टोल नाके के पास बोलेरो के सरकारी ड्राइवर ने साथ साथ चल रही कार को ठोकर मारी। वर्दी का रौब और साहब हैं क्या होगा सोचकर आगे बढ़ गया।

कार मालिक भी अपनी बहन को लेने दुर्ग से लौट रहा था। कार में डेंट को देख कार चालक ने पीछा कर बोलेरो को चंदनीडीह के पास ओवरटेक रो का। और इस ठोकर पर विरोध किया । इसी दौरान बोलेरो सवार परिजन, गनमेन और ड्राइवर ने अफसर को सूचित किया । फिर क्या था अफसर ने आमानाका टीआई ,और टीआई ने मातहत को कॉल किया । अफसर ने टीआई से स्वविवेक अनुसार कार्रवाई. करने कहा। बोलेरो ड्राइवर अमर सिंह मे अपनी रिपोर्ट में कार चालक द्वारा बोलेरो को ठोकने और ओवरटेक कर गाली गलौज करने की शिकायत की है।इस पर आमानाका पुलिस ने शाम को कार चालक को तलब कर तीन गंभीर धाराओं 126 (2), 281,296 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर लिया।दोनो वाहनों की तस्वीर को देखकर समझा जा सकता है  कि किसने किस वाहन को ठोकर  मारा होगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news