रायपुर

हिस्ट्रीशीटर चोरी में गिरफ्तार
19-Aug-2024 4:51 PM
हिस्ट्रीशीटर चोरी में गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 अगस्त।
आरंग पुलिस ने  ग्राम भानसोज में तीन माह पहले चोरी करने वाले  तेलीबांधा इलाके के  हिस्ट्रीशीटर सूरज सलूजा उफऱ् मोनी सरदार गिरफ्तार किया है।
 भानसोज निवासी नरेश कुमार साहू नेआरंग में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसकी भानसोज बस स्टैंड में किराना दुकान है एवं खेती किसानी का भी काम करता है। बीते 22जून  को रात्रि करीब 09.30 बजे अपने दुकान के शटर में ताला लगाकर घर चला गया था तथा पीछे बाडी के अंदर उसका माल वाहक अशोका लेलैंड में किराना दुकान का सामान डूमरतराई मंडी से लाकर  ब्यारा के मेन गेट पर ताला लगाया था। अगले  दिन में करीबन 12:00 बजे सामान खाली करवाने गया   तो देखा की तिरपाल एवं डोर क्षतिग्रस्त था। माल वाहक के अंदर चेक करने पर 2 कार्टून सिगरेट एवं सामान भरे 2 कार्टून नहीं थे। कोई अज्ञात  चोरी कर ले गया था। मामला दर्ज कर पड़ताल के  दौरान पुलिस को तेलीबांधा के हिस्ट्रीशीटर सूरज सलूजा उफऱ् मोनी सरदार की संलिप्तता की जानकारी प्राप्त हुई। ग्राम मुनगी मकान नं. 136 चन्दखुरी निवासी सूरज को पकड़  कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने साथी गौरव सोनी उर्फ मिथलेस सोनी के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया। सूरज सलूजा के विरूद्ध थाना तेलीबांधा सहित खरोरा, विधानसभा, माना, सिविल लाईन, न्यू राजेन्द्र नगर, मंदिर हसौद, गंज, कुम्हारी जिला दुर्ग, खैरागढ़, आरंग सहित अन्य थानों में नकबजनी, चोरी, आर्म्स एक्ट, आबकारी एक्ट सहित अन्य मामलों के दो दर्जन से अधिक अपराधों में वह जेल जा चुका है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news