रायपुर

कांग्रेस का रोज आंदोलन, 22 को हर जिले में पीसी, 23 को राजभवन मार्च, 24 को सभी जिलों में प्रदर्शन
20-Aug-2024 7:50 PM
कांग्रेस का रोज आंदोलन, 22 को हर जिले में पीसी, 23 को राजभवन मार्च, 24 को सभी जिलों में प्रदर्शन

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 20 अगस्त। भिलाई से दो बार के कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की बलौदाबाजार आगजनी में गिरफ्तारी के खिलाफ कांग्रेस विधायक दल ने प्रदेश में लगातार आंदोलन का फैसला किया है। 22 अगस्त को छत्तीसगढ़ कांग्रेस के सभी जिला प्रभारी अपने-अपने मुख्यालयों में प्रेस कांफ्रेंस कर देवेंद्र की गिरफ्तारी का विरोध करेंगे। अगले दिन यानी 23 अगस्त को कांग्रेस नेता-विधायक राजभवन मार्च करेंगे तथा गवर्नर रामेन डेका को ज्ञापन सौंपेंगे। फिर 24 अगस्त को कांग्रेस संगठन पूरे प्रदेश में ब्लाक स्तर पर धरना-प्रदर्शन होगा। विधायक दल की बैठक के बाद कांग्रेस के अधिकांश विधायक रायपुर जेल परिसर पहुंच गए हैं और विधायक देवेंद्र यादव से मुलाकात कर रहे हैं।

कांग्रेस विधायक दल की बैठक में नेता प्रतिपक्ष डा. चरणदास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा अधिकांश विधायक मौजूद थे। बैठक में वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे समेत कुछ वरिष्ठ पूर्व विधायक भी पहुंचे। विधानसभा में राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद राजीव भवन में विधायक दल की बैठक दोपहर करीब 12 बजे शुरू हुई और डेढ़ घंटा चली। सूत्रों के मुताबिक बैठक में डा. महंत और पूर्व सीएम भूपेश समेत अधिकांश विधायकों ने देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी का तीखा विरोध किया और तय किया कि जब तक देवेंद्र की रिहाई नहीं हो जाती, हर स्तर पर विरोध किया जाएगा। बाद में कांग्रेस नेताओं ने बताया कि 24 अगस्त के बाद भी इस मामले को लेकर लगातार आंदोलन किए जाएंगे।

नहीं मिली जमानत, 27 तक जेल में ही रहेंगे
बलौदाबाजार हिंसा कांड गिरफ्तार भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की जमानत अर्जी खारिज कर  न्यायिक रिमांड 7 दिन बढ़ा दी गई है । यादव 27 अगस्त तक  जेल में रहेंगे। आज बालौदा बाजार के सीजीएम अजय खाखा के न्यायालय में  मामले की सुनवाई हुई।और न्यायाधीश ने 7 दिन के न्यायिक रिमांड पर उन्हें जेल में रहने का आदेश दिया।  बलौदाबाजार हिंसा में भीड़ को उकसाने और 4-4 समन को धता बताने के आरोप मेें गिरफ्तार विधायक देवेंद्र यादव की तीन दिन की रिमांड आज पूरी होने पर पुलिस ने वीडियो कांफ्रेसिंग से पेशी कराई। दो दिन पहले भिलाई से गिरफ्तारी और रायपुर में जेल दाखिले के समय बरपे हंगामे और रायपुर-बलौदाबाजार ले जाने के दौरान किसी अनहोनी को देखते हुए पुलिस ने जेल से ही पेशी कराने का फैसला किया ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news