कोण्डागांव

मलेरिया रोकथाम के लिए निकाली रैली
23-Aug-2024 10:08 PM
मलेरिया रोकथाम के लिए निकाली रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 23 अगस्त। ग्राम कुकाडग़ारकापाल में मितानिनों ने स्कूल बच्चों के साथ  ‘मलेरिया रोको अभियान ’ के तहत मलेरिया रोकथाम हेतु शालाग्राम में रैली जुलूस निकाला। जिला शिक्षा विभाग से जिला मीडिया प्रभारी शिक्षक शैलेंद्र ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि लोगों को मलेरिया के रोकथाम के लिए आवश्यक जतन करने,जागरूक करने के उद्देश्य से रैली का आयोजन किया गया। जिसमें मलेरिया रोकथाम से संबंधित नारे की गूंज शालाग्राम में गूंजने लगी। इस रैली को सफल बनाने में शाला ग्राम के मितानिन चम्पा मानिकपुरी एवं लीलावती पांडे का विशेष सहयोग रहा।

रैली के उपरांत मितानिनों के द्वारा शाला के बच्चों को आंशिक न्यौता भोज करवाया गया। प्रधानाध्यापक शंकरलाल बोध ने सभी बच्चों को मलेरिया बचाव हेतु मच्छरदानी लगाकर सोने,साफ उबला हुआ गरम पानी पीने,अपने घर के  आसपास साफ सफाई रखने,अपने घर के आसपास नालियों गड्ढों में पानी जमा होने न देना आदि निर्देश दिए।

इस रैली में शाला के सभी शिक्षकगण शंकरलाल बोध प्रधानाध्यापक,गेंदलाल पोयाम शिक्षक,शैलेंद्र ठाकुर शिक्षक,वेदप्रकाश ठाकुर प्रधानाध्यापक,चुमेन ध्रुव सहायक शिक्षक एवं अध्ययनरत बच्चे उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news