कोण्डागांव

मवेशी तस्करी के फरार 2 आरोपी गिरफ्तार, एक की तलाश
24-Aug-2024 9:53 PM
मवेशी तस्करी के फरार 2 आरोपी गिरफ्तार, एक की तलाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 24 अगस्त। मवेशी तस्करी के फरार 2 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया वहीं  एक और आरोपी अभी भी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

ज्ञात हो कि बीते दिनों विश्रामपुरी पुलिस ने मवेशियों की तस्करी करते 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आंध्रप्रदेश की ट्रक से 39 मवेशियों के साथ ट्रक को जब्त कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया था। साथ ही इस घटना में संलिप्त 2 फरार आरोपियों धन्नू गोस्वामी व ओमकार कुर्रे की पतासाजी की जा रही थी। जिसमें विश्रामपुरी पुलिस को एक और सफलता मिली है।

पुलिस ने फरार चल रहे सिहावा निवासी ओंकार कुर्रे और ओडिशा निवासी रामेश्वर चतुर्वेदी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है, वहीं एक अन्य फरार आरोपी धन्नू गोस्वामी की पतासाजी अब भी जारी है।

 दरअसल, विगत 18 जुलाई की मध्यरात्रि विश्रामपुरी पुलिस की टीम ने मालगांव चौक में चेकिंग के दौरान मवेशियों से लदी एक ट्रक को जब्त किया था। उक्त ट्रक में लगभग 39 गाय-बैल लदे हुए थे, जिन्हें उतई (दुर्ग) से हैदराबाद (तेलंगाना) भेजा जा रहा था। पुलिस ने ट्रक के ड्राइवर मोहम्मद इस्माइल और कंडक्टर पी. बंदैया को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपियों से पूछताछ के दौरान सम्पूर्ण मामले में दुर्ग निवासी धन्नू गोस्वामी एवं सिहावा निवासी ओंकार कुर्रे के संलिप्त होने की बात सामने आई थी।

पुलिस ने उन दोनों आरोपियों के खिलाफ भी सुसंगत धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर पतासाजी शुरू कर दिया था। परिणामस्वरूप 2 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गए हैं। अब केवल धन्नू गोस्वामी फरार है। पुलिस का कहना है कि वह भी जल्द ही हमारी गिरफ्त में होगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news