कोण्डागांव

एनएच 30 गारका पुलिया जर्जर, राहगीर परेशान
28-Aug-2024 10:11 PM
एनएच 30 गारका पुलिया जर्जर, राहगीर परेशान

8 साल में भी नहीं बना नया पुल, महीनों से काम बंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 28 अगस्त। एनएच 30 गारका पुलिया जर्जर हो गई है। यहां पर गड्ढे बन गए हैं। जरा सी बारिश होते ही इन गड्ढों में पानी भर जाता है जिसके चलते छोटी बड़ी सडक़ दुर्घनाएं होना आम बात हो गई है। उक्त पुलिया में सडक़ के नीचे लगे लोहे के रॉड तक उभरने लगे हैं, जो किसी बड़ी दुर्घटना को आमंत्रित कर रहे हैं।

बंद है नए पुल का निर्माण कार्य 

ज्ञात हो कि राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग द्वारा गारका पुलिया की जर्जर अवस्था को देखते हुए उसके ठीक बगल में ही कुछ वर्षों पहले नवीन पुल का निर्माण प्रारंभ करवाया गया था। उक्त पुल का निर्माण कार्य 70-75 प्रतिशत पूरा भी हो चुका है। शेष कार्य महीनों से बंद पड़ा हुआ है। लेकिन विभाग द्वारा न तो काम प्रारंभ करवाया जा रहा है न ही सम्बंधित ठेकेदार पर कोई कार्रवाई की जा रही है।

ग्रामीणों ने बताई समस्या

इस बारे में ग्राम गारका व बेड़मा के ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 2 वर्षों से नवीन पुल का काम बंद पड़ा हुआ है। पुराने पुल की हालत जर्जर होने के कारण आए दिन यहां सडक़ दुर्घटनाएं होती रहती है। हम मांग करते हैं कि जल्द से जल्द नवीन पुल का काम पूरा करवाया जाए। ताकि राहगीरों को इस मार्ग से आवागमन करने में आसानी हो।

इस संबंध में केशकाल एसडीएम अंकित चौहान ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 30 विभाग के द्वारा वालेचा कंस्ट्रक्शन को 2016 में उक्त पुल के निर्माण हेतु वर्क आर्डर जारी कर दिया गया था। जिसे 2018 तक पूरा करना था लेकिन ठेकेदार की उदासीनता के चलते निर्माण कार्य समय अवधि में पूरा नहीं हो पाया था। इसलिए अप्रैल 2019 में विभाग के द्वारा श्री राम ईपीसी हैदराबाद को उक्त पुल के निर्माण हेतु दोबारा वर्क आर्डर जारी किया गया। लेकिन 5 साल बीत जाने के बाद भी पुल का निर्माण पूरा नहीं हुआ है। मैंने इस संबंध में राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के कार्यपालन अभियंता से फोन के माध्यम से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि ठेकेदार ने दिसंबर 2024 तक पुल का निर्माण कार्य पूरा करने की बात कही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news