कोण्डागांव

पशु चिकित्सा शिविर, टीकाकरण- कृत्रिम गर्भाधान को बढ़वा देने पर जोर
31-Aug-2024 11:06 PM
पशु चिकित्सा शिविर, टीकाकरण- कृत्रिम गर्भाधान को बढ़वा देने पर जोर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 31 अगस्त। शनिवार को ग्राम पंचायत डोंगरीगुड़ा(राउतपारा) में जेसीआई और कृत्रिम गर्भाधान उप केंद्र डोंगरीगुड़ा के संयुक्त तत्वावधान में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें पशुओं में टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान,बधियाकरण को बढ़वा देने पर जोर दिया गया।

 प्रदीप श्रीवास्तव सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। तत्पश्चात जेसीआई की अध्यक्ष डॉ. नीता मिश्रा द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए  मंच पर विराजमान उप संचालक डॉ. शिशिर कांत पाण्डेय, सरपंच उप सरपंच घनश्याम सोरी, पंच रायधर यादव का पुष्पगुच्छ से स्वागत पशु सखी आस्तीना दीवान  और सबरमाती सोरी के द्वारा किया गया। उसके बाद पशुधन विकास विभाग से सेवानिवृत  कर्मचारी रामु कश्यप और  सुकमान सोरी का सम्मान समृति चिन्ह देकर डॉ. नीता मिश्रा द्वारा किया।

 इसी कड़ी में जेसीआई द्वारा उत्कृष्ट  6 किसानों को दूध केटली और मिनरल मिक्सर देकर सम्मान किया गया। उप संचालक द्वारा पशुओं के रख रखाव और उससे उन्नत किसान कैसे बना जाएगा के सम्बन्ध  में महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराया गया। डॉ. नीता मिश्रा द्वारा अपने पशुओं को उपलब्धता अनुसार हरे- चारे को जैसे मक्का से शायलेज बना कर पशुओं को खिलाने से उनका ग्रोथ में और उत्पादन में वृद्धि होने की सम्भवाना बड़ जाएगी के बारे. में किसानों को बताया गया।

कार्यक्रम के अंत में डॉ. एस के पाण्डेय,उप संचालक का सम्मान एवं प्रदीप श्रीवास्तव सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी को स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मान किया गया।

इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत डोंगरीगुड़ा राऊतपार के ग्रामीणों के साथ पशु सखी आस्तीना दीवान,सबरमाती,बासन नेताम, अनामिका, मोती राम उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news