कोण्डागांव

जिले के अंतिम छोर चिपरेल में त्रिस्तरीय पंचायत पदाधिकारियों का सम्मेलन
24-Aug-2024 9:51 PM
जिले के अंतिम छोर चिपरेल में त्रिस्तरीय पंचायत पदाधिकारियों का सम्मेलन

ग्रामीणों ने खुल कर रखी अपनी समस्या, 29 विभाग हुए शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 24 अगस्त। केशकाल विकासखंड के सूदूरवर्ती ग्राम चिपरेल में शनिवार को त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया गया था। जिसमें कोंडागांव जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम, उपाध्यक्ष भगवती पटेल समेत कई जनप्रतिनिधि व अधिकारी शामिल हुए। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य, पशु चिकित्सा, खाद्य, वन एवं अन्य दर्जनों विभागों के कर्मचारियों ने स्टाल लगाकर ग्रामीणों को अपने अपने विभागों की योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्हें योजनाओं से लाभान्वित भी किया।

इस सम्बंध में जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम ने बताया कि कोंडागांव जिले के अंतिम गांव चिपरेल में आज पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन हुआ। चूंकि गांव के लोग साधन के अभाव में ब्लॉक मुख्यालय व जिला मुख्यालय तक नहीं पहुंच पाते। ऐसे में हमने गांव में ही शिविर लगाकर ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ दिलवाया है। जिसमें लगभग 29 विभागों के अधिकारियों ने आकर ग्रामीणों को योजनाओं से लाभान्वित किया।

जिले के पंचायत उप संचालक बलराम मोरे ने बताया कि पंचायत स्तर पर जाकर हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से चिपरेल में विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें जनप्रतिनिधियों के साथ साथ ग्रामीण भी शामिल हुए। इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति को शासन की योजना का लाभ दिलाना, साथ ही सामुदायिक विकास हेतु पुल, सडक़, नाली आदि सुविधाओं में होने वाली समस्याओं पर चर्चा कर उनका निराकरण भी किया गया।

इस दौरान मुख्य रूप से जिपं अध्यक्ष देवचंद मातलाम, उपाध्यक्ष भगवती पटेल, जिपं सदस्य प्रमिला मरकाम, मनिता नेताम, खिलेश्वर शोरी, सरपंच गण- संजू लता शोरी, फुलबत्ती मारापी, ओमप्रकाश मरकाम, माहेश्वरी हिडको, सुरेखा मरकाम, हीरासिंह नेताम, प्रेम सागर नाग, जनपद सीईओ रामेश्वर महापात्र, परि. अधिकारी दीपेश बघेल समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्राम प्रमुख व विभिन्न विभागों के अधिकारी- कर्मचारी मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news