कोण्डागांव

12 लाख का गांजा जब्त, ओडिशा का तस्कर बंदी
26-Aug-2024 9:59 PM
12 लाख का गांजा जब्त, ओडिशा का तस्कर बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 26 अगस्त। अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करी करते ओडिशा के एक आरोपी को फरसगांव पुलिस ने गाड़ी सहित गिरफ्तार किया। जब्त 121.650 किलोग्राम गांजा की कीमत 12 लाख रूपए आंकी गई है।

 पुलिस के अनुसार  फरसगांव पुलिस को 25 अगस्त को मोबाईल से मुखबिर से सूचना मिली कि ओडिशा, जयपुर, उमरकोट, माकड़ी की ओर से फरसगांव होते हुये रायपुर की ओर जा रही एक सफेद बोलेरो पिकअप क्रमांक ओ.डी. 24 एच. 3670 में अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन किया जा रहा है।

 सूचना पर फरसगांव रांधना रोड पर बरकई पुलिया के पहले में नाकेबंदी की गई। मुखबिर के बताए अनुसार एक सफेद बोलेरो पिकअप क्रमांक ओ.डी. 24 एच. 3670 को रोककर तलाशी ली गई।  बोलेरो  के पीछे डाला में तालपतरी से ढका हुआ 3 प्लास्टिक बोरी में 20 पैकेट गांजा मिला।

आरोपी से पूछताछ करने पर अपना नाम नबजीत उर्फ नबो सरकार ओडिशा के कब्जे से 01 क्ंिवटल 21 किलो 650 ग्राम गांजा कीमती 12 लाख रूपये एवं एक सफेद बोलेरो पीकप क्रमांक ओ.डी. 24 एच. 3670 कीमती 6 लाख रूपये एवं 01  मोबाईल कीमती 5 हजार रूपये कुल रकम अठारह लाख रूपए पांच हजार रूपये जब्त कर एनडीपीएस की धारा 20 बी के तहत् कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news