कोण्डागांव

शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने सांसद और कोण्डागांव विधायक को सौंपा ज्ञापन
28-Aug-2024 10:04 PM
शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने सांसद और कोण्डागांव विधायक को सौंपा ज्ञापन

भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने सीएम को लिखा पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 28 अगस्त। शिक्षक संघर्ष मोर्चा छत्तीसगढ़ के प्रांतीय आह्वान पर शिक्षक एल बी संवर्ग के शिक्षक संगठनों द्वारा विसंगति पूर्ण युक्तियुक्तकरण नियम, ऑनलाइन अवकाश संशोधन एवं पूर्व सेवा की गणना करने की मांग को लेकर  ज्ञापन सौंपने की प्रक्रिया जारी है। इसी क्रम में शिक्षक संघर्ष मोर्चा जिला कोण्डागांव जिला संयोजक ऋषिदेव सिंह, प्रांतीय पदाधिकारी चन्द्रकान्त ठाकुर, नीलम श्रीवास्तव, शेष नारायण पाण्डेय एवं बलराम यादव के नेतृत्व में  बस्तर सांसद महेश कश्यप एवं भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं विधायक कोण्डागांव लता उसेंडी को ज्ञापन सौंपा ।

  बस्तर संभाग के जनप्रतिनिधियों का छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के मांगों के संदर्भ में अपार समर्थन मिल रहा है। ज्ञापन सौंपने के उपरांत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने मुख्यमंत्री को समर्थन पत्र भेजा एवं विधायक कोण्डागांव एवं भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता उसेंडी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को पत्र लिखकर  छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के ज्ञापन को संदर्भित करते हुए 2 अगस्त को जारी युक्तियुक्तकरण नियम, ऑनलाईन अवकाश नियम में संशोधन करने व शिक्षक एल.बी. संवर्ग के 16 बिन्दुओं सहित ऑनलाईन अवकाश, 4 प्रतिशत लंबित मंहगाई भत्ता एवं शिक्षक एल. बी. संवर्ग का एक सूत्रीय मांगो के संबंध में गंभीरता पूर्वक पुन: विचार करने हेतु अनुशंसा पत्र भेजा गया है।

 बस्तर सांसद  महेश कश्यप ने भी युक्तियुक्तकरण, आनलाइन अवकाश नियम में संशोधन करने, 2008 के शाला में शिक्षक सेटअप में परिवर्तित किए गए नियम में संशोधन, अधिशेष नियम, शिक्षकों का प्रमोशन एवं क्रमोन्नत, पूर्व सेवा की गणना कर पूर्ण सेवा में पुरानी पेंशन प्रदान करने सहित लम्बित डीए एवं एरियर्स हेतु मुख्यमंत्री को पत्र लिखने एवं मुलाकात कर चर्चा करने का भरोसा दिलाया है।

  विधायक एवं सांसद को ज्ञापन सौंपते समय जिला संयोजक ऋषिदेव सिंह, प्रांतीय पदाधिकारी चन्द्रकान्त ठाकुर, नीलम श्रीवास्तव, शेष नारायण पाण्डेय, बलराम यादव,   प्रांत महिला प्रकोष्ठ मालती ध्रुव, राखी ठाकुर, भीष्म लता मरकाम, सरोज लकड़ा, गुलेन्द्र पटेल, अरूण दीवान, अशोक साहू, अनील कोर्राम,  प्रभाकर सिंह, जगमोहन वर्मा, नरेश ठाकुर, मन्नाराम नेताम, गुरूदीप छाबड़ा, शिशिर दूबे, रामू राम सिन्हा,  फूलधर देवांगन, अमलेश बारले, उपस्थित रहे।

उक्त जानकारी ऋषिदेव सिंह, जिला संयोजक छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा  कोण्डागांव ने विज्ञप्ति जारी कर दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news