धमतरी

सिहावा शीतला शक्ति पीठ में नवरात्रि की तैयारी शुरू
26-Sep-2024 2:21 PM
सिहावा शीतला शक्ति पीठ में नवरात्रि की  तैयारी शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 26 सितंबर।
शारदीय नवरात्रि गुरुवार 3 अक्टूबर से प्रारंभ हो रहा है। शीतला शक्ति पीठ सिहावा व्यापक तैयारी में जुटा हुआ है। मन्दिर का रंग रोगन, साफ सफाई की जा रही है। प्रकाश व साउंड व्यवस्था, पूजा सामग्री, प्रचार प्रसार, भोजन प्रसादी आदि के लिये समिति के सदस्यों को विभिन्न दायित्व सौंपे गए है।

समिति के अध्यक्ष कैलाश पवार ने बताया कि शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ गुरुवार 03 अक्टूबर से हो रहा है। सुबह 11.36 बजे से घट स्थापना परम्परागत रूप से की जायेगी,मनोकामना ज्योति प्रज्वलित करने के लिये पुजारी ज्ञान सागर पटेल,डॉआर एन पचौरी, निकेश बुक डिपो,किशोर भट्ट,के के परिहार,रामा राव बघेल,बलदेव निषाद,सपना बुक डिपो,नारायण प्रसाद पाठक,राजीव कम्प्यूटर, सुरेश विश्वकर्मा,हेमलाल साहू के पास रसीद कटा कर पंजीयन कराया जा रहा है। 

समिति द्वारा अंतिम तीन दिवस विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाएँगे। नवरात्रि के तीसरे दिवस से अष्टमी तक रोजाना भण्डारा प्रसादी श्रद्धालुओं को भोजन दाताओं के करकमलों से प्राप्त होगा।

नवरात्रि की तैयारी में प्रमुख संचालक विधायक अम्बिका मरकाम, कलम सिंह पवार, महासचिव नेम सिंह बिशेन, सह सचिव नरेंद्र नाग,नारद निषाद,बुधेस्वर साहू,कोशाध्यक्ष गेंद लाल यादव,आचार्य चन्द्रहास दुबे, ठाकुर देव समिति के विजय पटेल, अंजोर निषाद,मंगाउ राम मरकाम, चरणबति नेताम आदि जुटे हुए है।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news