धमतरी

कुरुद में गुजरात के ट्रेनर देंगे रासगरबा डांडिया का प्रशिक्षण
26-Sep-2024 2:51 PM
कुरुद में गुजरात के ट्रेनर देंगे रासगरबा डांडिया का प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 26 सितंबर।
विधायक अजय चन्द्राकर के प्रयासों से नगर में रास गरबा डांडिया ने अपनी पकड़ बना ली है। नवरात्र में होने वाले इस आयोजन के लिए गुजरात के काबिल प्रशिक्षक इस नृत्य की बारीकियाँ प्रतिभागियों को सीखा रहे हैं। इसका शुभारंभ प्रतिभा अजय चन्द्राकर द्वारा किया गया। 

इंडोर स्टेडियम में बुधवार शाम गरबा परिवार कुरुद की अगुवाई में होने वाले इस आयोजन के प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन प्रतिभा अजय चंद्राकर, ज्योति चंद्राकर, योगेन्द्र सिन्हा, भारती पंचायण, जागृति साहू के आतिथ्य में किया गया। 

मुख्य अतिथि श्रीमती चन्द्राकर ने नगर में हर बरस होने वाले इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए प्रतिभागियों को मन लगा कर गुजराती नृत्य की बारीकियाँ सीखने की सलाह दी। उन्होंने आयोजकों से कहा कि इस आयोजन का विस्तार कर अधिक से अधिक लोगों को इसके दायरे में लाना चाहिए। 

आयोजन से जुड़े प्रसन्न नायडू ने बताया कि पिछले 20 साल पहले रास गरबा डांडिया की शुरुआत एक कार्यक्रम से हुई थी, जो आज कुरुद में एक महोत्सव का रूप धारण कर चुका है। आयोजन समिति संरक्षक विधायक अजय चंद्राकर के सहयोग इस वर्ष प्रशिक्षण के लिए गुजरात बड़ौदा से विश्वविख्यात गरबा कोरियोग्राफऱ सन्नी गिल तथा उनकी टीम को बुलाया गया है। वें 8 दिनों तक यहाँ रास गरबा डांडिया के प्रशिक्षण देंगे। जिसमें 600 प्रतिभागी भाग लेंगे।   

इसी तरह चन्द्राकर भवन में रामजानकी समिति द्वारा शारदीय नवरात्र उत्साह व उमंग के साथ गरबा नृत्य से मां की आराधना करने महिलाएं-युवतियों ने डांडिया-गरबा की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके लिए छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध ट्रेनर सालगी गर्ग को बुलवाया गया है। 

कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रतिभा चंद्राकर, नेहा चंद्राकर, नमिता, सुरेखा, पुष्पा, बरखा,नमिता, धानी चंद्राकर, भारती, रजनी साहू, अमृता देवांगन, मीना साहू, श्वेता अग्रवाल, लक्ष्मी ढीमर, रूपेश्वरी,अंजू साहू आदि जुटी हुई है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news