बलौदा बाजार

संपर्क केंद्र के जरिए 4 साल से गुम महिला की राजस्थान से सकुशल घर वापसी
06-Oct-2024 9:59 PM
संपर्क केंद्र के जरिए 4 साल से गुम महिला की राजस्थान से सकुशल घर वापसी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाज़ार, 6 अक्टूबर।  महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा द्वारा 4 साल से गुमशुदा ग्राम ओडान निवासी 45 वर्षीय मोंगरा साहू को राजस्थान से सकुशल घर वापसी करायी गई है। इस दौरान कलेक्टर ने महिला एवं उनके परिजनों से मुलाकात कर उनका हालचाल का जायजा लिया।

इस दौरान कलेक्टर ने समाज कल्याण विभाग एवं अन्य संबधित विभाग को पेंशन एवं अन्य योजनाओं से लाभांवित करने के निर्देश दिए है। इसके साथ महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को काउंसलिंग कराने के निर्देश दिए है।

मोंगरा साहू ने बताया- मेरे पति बहुत मारपीट करती थी, जिससे मैं परेशान हो गई थी, फिर मैं कमाने खाने के नाम से राजस्थान चली गई थी। वहां मेरा अचानक तबीयत (मानसिक स्थिति) खराब हो गई। बलौदाबाजार से लाने गए मिशन वात्सल्य सोशल वर्कर शहनवाज ने मिली जानकारी से बताया की श्रीमती मोंगरा साहू जुलाई 2023 से अपना घर महिला आश्रम भरतपुर में रह रही थी। उन्हें दौरा पुलिस थाने के जरिए आश्रम में छोड़ा गया था।

जिले में नवाचार के तहत स्थापित सपंर्क केंद्र 92018- 99925 के जरिए दिनांक 17 सितंबर 2024 को अपना घर आश्रम भरतपुर वालों ने उक्त महिला के संबध में फोन कर जानकारी दी। जानकारी मिलते ही तत्काल कलेक्टर सोनी ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को उक्त महिला को लाने निर्देशित किया था

महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से मिशन वात्सल्य सोशल वर्कर शहनवाज एवं सखी सेंटर केस वर्कर सुश्री तमन्ना जांगड़े आश्रम से संपर्क कर उन्हे सकुशल लाने हेतु राजस्थान पहुंचे थे। 4 साल बाद अपनी बेटी को देखने एवं सकुशल वापसी पर पिता जगदीश साहू ने नम आखों से कलेक्टर बलौदाबाजार- भाटापारा एवं महिला एवं बाल विकास  विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया है।

इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग टिकेंद्र जाटवार,जिला संरक्षण अधिकारी मंजू तिवारी,मिशन वात्सल्य सोशल वर्कर शहनवाज एवं सखी सेंटर केस वर्कर तमन्ना जांगड़े संपर्क केंद्र प्रभारी मनोज पठारी उपस्थित रहे।

गौरतलब है कि नवाचारी पहल के तहत जिले में आम जनता के समस्याओं,मांगो के निराकरण, योजनाओं की जानकारी सहित सुझाव प्रदान करने के उद्देश्य से संपर्क 92018-99925 की स्थापना संयुक्त जिला कार्यालय में की गई है। इसके माध्यम से अब जिलेवासियों को घर बैठे ही अपनी मागों समस्याओं एवं सुझावों के निराकरण सहित योजनाओं संबधित जानकारी की सुविधा उपलब्ध होगी। जिसमें जिले का कोई भी व्यक्ति 92018- 99925 फोन करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। न केवल इसमें शिकायत बल्कि रूटिन में विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी मुहैया करायी जायेगी। इसके लिए बकायदा रूटिन में अधिकारी कर्मचारियों की विभागवार ड्यूटी भी लगायी गई है। जो भी शिकायतें दर्ज करायी जाती उनका लगातार मॉनिटरिंग करते हुए उन्हे अलग से समय सीमा में दर्ज की जाती।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news