बलौदा बाजार

ओवरलोड भारी गाडिय़ों से सडक़ जर्जर, आवागमन में परेशानी
06-Oct-2024 9:55 PM
ओवरलोड भारी गाडिय़ों से सडक़ जर्जर, आवागमन में परेशानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 6 अक्टूबर। नगर का बायपास मार्ग ओवरलोड भारी वाहनों के आवागमन की वजह से वर्तमान में अत्यधिक जर्जर हो चुका है। विशेषकर रिसदा से सकरी बायपास पर इतने बड़े गड्ढे हो चुके हैं कि छोटे चार पहिया वाहन किसी तरह यहां से गुजार पाते हैं। जिसके कारण ऐसे वाहन चालकों को मजबूरीवश बलौदाबाजार नगर से होकर रायपुर मार्ग की ओर रवाना होना पड़ता है।

विदित हो कि भाटापारा मार्ग पर ग्राम कुकुरदी से प्रारंभ होकर बायपास कसडोल मार्ग पर ग्राम पनगांव के समीप निकलता है। करीब 12 किलोमीटर लंबे इस मार्ग का निर्माण करीब 14 वर्ष पूर्व किया गया था। वर्तमान में बायपास मार्ग बहुत से स्थान पर पूरी तरह उखड़ कर जर्जर हो चुका है और कई स्थानों पर मार्ग में बड़े-बड़े गड्ढे निर्मित हो गए हैं।

 सर्वाधिक बुरी स्थिति सकरी रिसदा बायपास की है। इस मार्ग पर लगभग सभी प्रमुख सीमेंट संयंत्रों की ओवरलोड एवं भारी वाहनों का आवागमन दिन-रात होता है। रिसदा बायपास के करीब 500 मी का हिस्सा और भी अधिक जर्जर स्थिति में है। यहां सडक़ के बीचों बिच बड़े गड्ढे में पानी भर होने एवं भारी वाहनों के लगातार आवागमन की वजह से पूरा मार्ग कीचड़ से सराबोर रहता है।

हालत यह है कि छोटी कारों का इन स्थानों से बड़ी कठिनाई से आवागमन हो पता है। यही स्थिति खोरसी नाला पुल के पास के आसपास व अन्य स्थानों पर भी है। जिसके कारण मजबूरी बस ग्राम रिसदा कोकड़ी अथवा रवान अर्जुनी से रायपुर जाने वाले बायपास की बजाय बलौदाबाजार शहर के मध्य से होकर आवागमन करना पड़ रहा है। इसके अलावा सकरी से पनगांव बायपास की मध्य भी सडक़ कई स्थानों पर उखड़ चुकी है। करीब डेढ़ 2 वर्ष पूर्व लोक निर्माण विभाग संभाग बलौदाबाजार द्वारा सडक़ के पैचवर्क के अलावा बड़े बड़े गड्ढों की मरम्मत किया गया था परंतु वर्तमान में सडक़ पुन: यथा स्थिति में पहुंच चुकी है। वाहन चालकों के अलावा मार्ग का उपयोग करने वाले ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग संभाग बलौदाबाजार से शीघ्र बायपास के मरम्मत कार्य प्रारंभ करने की मांग किया है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news