रायपुर

गोबर घोटाले पर भाजपा झूठ को सच साबित करने की कोशिश में जुटी-कांग्रेस
31-Dec-2020 4:46 PM
  गोबर घोटाले पर भाजपा झूठ को सच  साबित करने की कोशिश में जुटी-कांग्रेस

किसान ने खुद होकर वस्तु स्थिति बताई

रायपुर, 31 दिसंबर। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह सहित समूची भाजपा एक ही झूठ को सौ बार कह कर सच साबित करने में लगे रहते हैं, यही आरएसएस का मुख्य एजेंडा रहा है, मगर छत्तीसगढ़ की जनता झूठ को झूठ ही जानती है। भूपेश सरकार पर अर्नगल, झूठे, तथ्यविहीन आरोप लगाकर सरकार को बदनाम करने के असफल प्रयास करने में लगी हुई है।

तिवारी ने अपने एक बयान में कहा कि एक टीवी चैनल की चर्चा जिसमें वे स्वयं ही कांग्रेस का पक्ष रखने पार्टी प्रवक्ता के नाते चर्चा में भाग ले रहे थे जिसमें भाजपा रमन सिंह के आरोप थे कि भूपेश सरकार द्वारा गौधन न्याय योजना के तहत तखतपुर में गोबर खरीदी घोटाला हुआ है। जिसमे तखतपुर के एक किसान के पास दो बैल और 64 सौ किलो गोबर तथा 12 हजार 8 सौ रुपये भुगतान कैसे संभव है, जिसे बिहार के चारा घोटाले की तरह बताया जा रहा था। मगर तब ही चर्चा के दौरान उक्त किसान कृष्णा साहू को फोनों पर जोडा गया और फिर उसने जब सच्चाई बयां की तो भाजपाइयों के होश उड़ गये।

तखतपुर के किसान कृष्णा साहू ने कहा मेरे पास दो बैल नहीं 5 पशु है जिसमें दो बैल एक गाय और दो बछड़े हैं, और वे गोवर विक्रेता सोसाइटी के स्वयं अध्यक्ष भी हैं और जो बेचा गया 64 किलो गोबर है वह 10 लोगों के द्वारा एकत्रित किया गया था जिसे पिता के पंजीयन और दूसरे उनके पंजीयन पर विक्रय किया गया था। जिससे 12 हजार 8 सौ रु प्राप्त हुए थे, इसमें किसी प्रकार का भ्रष्टाचार नहीं है।

तिवारी ने कहा कि वैश्विक कोरोना संक्रमण से आर्थिक मंदी के बावजूद गौधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी कर ग्रामीण अर्थ व्यवस्था को नयी संजीवनी की सौगात दी। इस तरह अनेकों जनहितकारी फैसले लिए गए, जिससे घबराए पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और पूरी भाजपा झूठे आरोप लगाकर प्रदेश सरकार की छवि धूमिल करना चाहती हैं, जो छत्तीसगढ़ की जनता बर्दाश्त नहीं कर सकती और इस झूठे आरोपों का जवाब उन्हें आने वाले समय पर देना होगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news