बस्तर

किसानों की समस्याएं जस की तस-मुक्तिमोर्चा
08-Jan-2021 9:01 PM
 किसानों की समस्याएं जस की तस-मुक्तिमोर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 8 जनवरी। बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा के संभागीय संयोजक नवनीत चांद के नेतृत्व में मुक्तिमोर्चा दल ने बस्तर जिले के जगदलपुर ब्लाक अंतर्गत नगरनार सहित कई लेम्प्स का निरीक्षण किया व धान बेचने आये किसानों से बेचने में आ रही असुविधाओं की जानकारी ली। जिस पर किसानों ने लेम्प्स में पर्याप्त बारदाना नहीं होना, समय पर एफ़सीआई द्वारा लेम्प्स से धान का उठाव मिलर्स के लिए नहीं किये जाने से टोकन लेने के बाद भी धान बेचने में दिक्कत का सामना करने की बात कही। इधर अधूरे बने चबूतरे के चलते धान के ओवर स्टॉक हो जाना भी एक बड़ी समस्या बताई गई। वहीं समस्याओं पर स्थानीय लेम्प्स कर्मचारियों से जवाब मांगने पर उनकी ओर से जिला स्तर पर ही कमी होने की बात स्वीकारी है।

 मुक्तिमोर्चा के संयोजक नवनीत चाँद ने जारी बयान में कहा कि किसान सरकार द्वारा खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है। छोटे कर्मचारियों के कंधे पर धान खरीदी की सम्पूर्ण जिम्मेदारियां डाल दी गई है। जिले स्तर के उच्च अधिकारियों द्वारा बिना सम्पूर्ण तैयारी के धान खरीदी केंद्र प्रारम्भ करने का खामियाजा किसान उठा रहा है। मुक्तिमोर्चा मोर्चा राज्य सरकार के मंत्रियों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों से किसान हित व घोषणा पत्र के तहत किये गए वादों को याद दिलाते हुए अपील करता है कि लेम्प्स में प्रशासनिक चूक से हुई उत्पन्न समस्याओं के प्रति ध्यानाकर्षण कर निराकरण की पहल करें, अन्यथा किसानों के आंदोलन व विरोध प्रदर्शन के लिए तैयार रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news