बस्तर

पात्र मरीजों को प्रदान किया जाएगा नि:शुल्क ई-कार्ड
18-Jan-2021 9:20 PM
पात्र मरीजों को प्रदान किया जाएगा नि:शुल्क ई-कार्ड

जगदलपुर, 18 जनवरी। स्वास्थ्य विभाग जिला बस्तर द्वारा आयुष्मान प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत विभिन्न बीमारियों के ईलाज के सहायता हेतु जिले के पात्र हितग्राहियों को नि:शुल्क ई-कार्ड प्रदान किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इन दोनों योजना के अन्तर्गत जिले के शासकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल एवं महारानी अस्पताल जगदलपुर, सिविल अस्पताल भानपुरी जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं जिले के पंजीकृत निजी चिकित्सालयों में ओपीडी एवं आई पी डी में आने वाले समस्त पात्र मरीजों को नि:शुल्क ई-कार्ड प्रदाय किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत  इन स्वास्थ्य केन्द्रों में बीमारियों के ईलाज के सहयोग हेतु ई-कार्ड बनाने के लिए संबंधित व्यक्ति का आधार कार्ड, राशन कार्ड एवं मोबाईल नम्बर प्रस्तुत करना अनिवार्य है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत सामाजिक, आर्थिक एवं जातीय जनगणना 2011 के चयनित श्रेणीयों में सूचीबद्ध परिवारों को प्रतिवर्ष 5 लाख रूपए तक की स्वास्थ्य सहायता प्रदान की जाती है। साथ ही डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के अन्तर्गत अन्त्योदय एवं प्राथमिकता राशनकार्डधारी परिवारों को 5 लाख रूपये तक एवं शेष एपीएल परिवारों को 50 हजार रूपये तक स्वास्थ्य सहायता प्रदान किया जाता है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के आम नागरिकों से सर्दी खांसी से लेकर किसी भी बीमारी की ईलाज हेतु अस्पताल जाने पर अपना आधार कार्ड, राशन कार्ड एवं मोबाइल नबंर दर्जकराकर इस योजना का लाभ लेने की अपील की गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news