रायपुर

महिला कांग्रेस ने रमन पर साधा निशाना
10-Feb-2021 5:36 PM
महिला कांग्रेस ने रमन पर साधा निशाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 10 फरवरी। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह जशपुर जिले से छत्तरपुर घटना के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि देर से ही सही बेटियों के लिए आवाज उठाना सीख रहे हैं। यदि यही आवाज आपने अपने 15 साल के कार्यकाल में उठाई होती तो 27,000 बेटियां गायब नहीं होती।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि जशपुर जिले की घटना हृदयविदारक और अमानवीय घटना है। ऐसी पीड़ा को किसी भी सूरत में कम नहीं किया जा सकता।  इस पर कथित रूप से सियासत गर्माने का प्रपंच करना बहुत ही निचले स्तर की राजनीति का घोतक है। पूर्ववर्ती मुख्यमंत्री रमन सिंह ने स्वीकार तो किया  कि उनके कार्यकाल के दौरान राज्य की 27,000 बेटियां लापता हुईं7 2 साल में सरकार ने क्या प्रयास किए यह सवाल सटीक है पर उनके ग़ायब होने में आपकी सरकार की कितनी हिस्सेदारी है यह भी स्पष्ट कर देते तो थोड़ी आसानी हो जाती ।

राजपूत ने कहा कि जम्मू, कठुआ उन्नाव, हाथरस, उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जैसी अनेक घटनाओं में भाजपा का संरक्षण प्राप्त रहा या भाजपा के जनप्रतिनिधि और भाजपा के नेता सम्मिलित रहे। नेता तो नेता भाजपा नेत्रियां भी मानव तस्करी में संलिप्त पायी गयी हैं। भाजपा अपने ऊपर दाग लगते ही दूसरों के दाग गिनाने लगती है । फिर बलरामपुर और भदोही का भी जवाब देना होगा7  उन्होंने कहा है कि बलात्कार की घटनाएं अमानवीय ही होती हैं और इसकी पीड़ा को किसी भी सूरत में कम नहीं किया जा सकता। बलात्कार की घटनाएं कहीं भी हो किसी के भी साथ हो बेहद गंभीर हैं और मानवता के विरुद्ध अपराध हैं ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news