रायपुर

कलेक्टोरेट में लेट कमर्स पर होगी कार्रवाई
11-Jun-2024 6:23 PM
कलेक्टोरेट में लेट कमर्स पर होगी कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 11 जून। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने आज कामकाज को लेकर  टाइम लिमिट( टी एल) समिति की बैठक की। डॉ. सिंह ने कहा कि  सभी अधिकारी स्वयं  समय पर कार्यालय पहुंचे और अपने अधीनस्थ अधिकारी व कर्मचारियों की सुबह 10 बजे तक उपस्थिति सुनिश्चित करें। समय पर बिना सक्षम अनुमति के अनुपस्थिति की स्थिति में संबंधित पर कार्यवाही की जाएगी।

बैठक में निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ  विश्वदीप, एडीएम  कीर्तिमान राठौर, सभी अनुविभागीय अधिकारी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

 कलेक्टर ने कहा कि जल जीवन मिशन के कार्यों में तेजी लाने  बिजली , राजस्व, जनपद पंचायत समन्वय कर कार्यों का निराकरण करें। कलेक्टर ने जनदर्शन में प्राप्त हुए आवदेनों का निराकरण  जल्द से जल्द करने कहा।

कलेक्टर ने निगम अधिकारियों से कहा कि बारिश के पूर्व नालियों की साफ-सफाई प्राथमिकता के साथ पूर्ण करें। साथ ही आंधी, तूफान की स्थिति में सभी एसडीएम, बिजली विभाग के अधिकारी व जिला स्तरीय अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र का निरीक्षण करें और संबंधित विभाग के अधिकारी को जानकारी उपलब्ध कराए। जिससे समस्या का निराकरण त्वरित हो।

कलेक्टर डॉ. सिंह ने सीएमएचओ से मौसमी बीमारियों को देखते हुए अस्पतालों में दवाओं की उपब्धता और डॉक्टरों को अलर्ट रखने कहा। इसके साथ ही शासकीय कार्यालयों, स्कूलों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में पानी की सुविधा सुनिश्चित की जाए। कलेक्टर डॉ. सिंह ने कहा कि आचार संहिता के पहले हितग्राही मूलक रूके कार्यों, राजस्व के लंबित प्रकरणों का भी निराकरण करने के निर्देश दिए है।

बबूल के पेड़ काटने की अनुमति

कलेक्टर ने कहा कि जिले के अधिकांश विश्वविद्यालय, कॉलेज और स्कूल में बबूल के वृक्ष है, इसकी अनुमति लेकर उन वृक्षों की कटाई की जाए। साथ ही उन्हीं स्थानों पर बड़े पेड़ों का रोपण किया जाए। औद्योगिक क्षेत्रों में भी अधिक से अधिक पौधे लगाने का कार्य

किया जाए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news