रायपुर

कई जगहों पर हल्की बारिश, ओले भी गिरे, सब्जी फसल को नुकसान
17-Feb-2021 5:30 PM
कई जगहों पर हल्की बारिश, ओले  भी गिरे, सब्जी फसल को नुकसान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 फरवरी।
प्रदेश में आज दूसरे दिन भी कई जगहों पर बेमौसम बदली-बारिश का दौर जारी रहा। कहीं-कहीं ओले भी गिरे। इससे टमाटर, फूलगोभी समेत अन्य सब्जी फसल को नुकसान पहुंचा है। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में बदली-बारिश की स्थिति एक-दो दिन बनी रहेगी। इस दौरान उत्तरी छत्तीसगढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। 

मौसम विभाग के मुताबिक बीती शाम-रात से लेकर सुबह तक सरगुजा, रायगढ़, मुंगेली, कोरिया, बिलासपुर, कोरबा, बेमेतरा, कबीरधाम एवं बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई। सरगुजा के ओडग़ी, सूरजपुर, प्रेमनगर, रामानुजगंज, भैयाथान, प्रतापपुर में हल्की बारिश हुई। रायगढ़ जिले में रायगढ़, पुसौर, खरसिया, बरमकेला, घरघोड़ा, तमनार, लैलूंगा, धरमजयगढ़ एवं मुंगेली जिले के पथरिया, लोरमी में बारिश दर्ज की गई। कबीरधाम जिले में पंडरिया, बोड़ला, सहसपुर-लोहारा, कवर्धा, रेंगाखार में भी हल्की बारिश हुई। 
इसी तरह उत्तरी छत्तीसगढ़ के आधा दर्जन और जिलों में भी बारिश हुई है। किसानों का कहना है कि बेमौसम बदली-बारिश से टमाटर, फूलगोभी व अन्य सब्जी फसल को नुकसान हुआ है। 

मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा का कहना है कि विदर्भ के ऊपर एक चकरी चक्रवाती घेरा 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है। एक द्रोणिका कोंकण से विदर्भ तक इसी ऊंचाई पर स्थित है। साथ ही प्रदेश में एक मजबूत हवा का अनियमित गति का क्षेत्र बना हुआ है और उसके एक-दो दिन तक बने रहने की संभावना है। इसके प्रभाव से प्रदेश के आजकल में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पडऩे की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। वहीं  उत्तरी छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर ओलावृष्टि होने की भी संभावना है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news