रायपुर

नरचरिंग नेबरहुड चैलेंज, देश के 63 बड़े शहरों में रायपुर भी
18-Feb-2021 4:58 PM
 नरचरिंग नेबरहुड  चैलेंज, देश के 63 बड़े शहरों में रायपुर भी

रायपुर, 18 फरवरी। आवास और शहरी कार्य मंत्रालय के साथ मिलकर बर्नाड वान लीर फाउंडेशन और डब्ल्यूआरआई इंडिया द्वारा आयोजित नरचरिंग नेबरहुड चैलेंज कार्यक्रम में रायपुर स्मार्ट सिटी को देश के उन 63 शहरों में शामिल किया गया है, जो बच्चों की रुचि के अनुरूप अपने शहर को नया रूपाकार, उत्कृष्ट जीवन शैली विकसित करने की दिशा में बेहतर कार्य कर रहे  हैं। 

नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में आज इन शहरों के नाम की घोषणा हुई। रायपुर स्मार्ट सिटी सहित देश के चयनित 63 शहरों ने इस प्रतियोगिता में अपनी कार्य योजना साझा की थी। प्रतियोगिता के अंतर्गत अगले चरण में इन शहरों की प्रविष्टियों का पुनरीक्षण कर चयनित शहरों को तकनीकी सहायता, क्षमता निर्माण और 6 माह तक पायलट प्रोजेक्ट के निर्धारण व योजना के क्रियान्वयन में सहायता दी जाएगी। इसकी शुरुआत अगस्त-सितंबर 2021 से होगी। प्रतिस्पर्धा में अंतिम 10 शहरों को चयनित कर प्रविष्टि अनुरूप कार्ययोजना को पूरा करने सहयोग प्रदान किया जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news