रायपुर

चेम्बर चुनाव, नामांकन शुरू दोनों पैनल के प्रत्याशी सक्रिय
18-Feb-2021 5:40 PM
चेम्बर चुनाव, नामांकन शुरू दोनों पैनल के प्रत्याशी सक्रिय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 18 फरवरी। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स चुनाव को लेकर धीरे-धीरे सरगर्मी बढऩे लगी है, और दोनों पैनल के घोषित अध्यक्ष प्रत्याशी अमर पारवानी व योगेश अग्रवाल अपना-अपना पक्ष मजबूत करने में लगे हैं। चेम्बर चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है, जो 22 फरवरी तक चलेगी। नामांकन के लिए दोनों पैनलों के प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ यहां सुबह से जमे रहे।

चेम्बर चुनाव को लेकर कारोबारियों के बीच समय-समय पर रणनीति बनती रही, और ये कारोबारी जय व्यापार व व्यापारी एकता पैनल बनाकर चुनाव मैदान में उतर गए। दोनों पैनलों से अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत सभी पदों के लिए लगभग सभी प्रत्याशी घोषित कर दिए गए हैं। ये सभी प्रत्याशी अलग-अलग शहरों में कारोबारियों की बैठक कर अपना पक्ष मजबूत करने का प्रयास कर रहे हैं, और उनके द्वारा अपनी-अपनी जीत के दावे भी किए जा रहे हैं।

कारोबारियों के मुताबिक 24 फरवरी को दोपहर 2 बजे प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की जाएगी। 25 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच करते हुए आपत्तियों का निराकरण किया जाएगा। नामांकन वापसी के लिए 27 फरवरी की तारीख तय की गई है। इसके बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश में चेम्बर चुनाव को लेकर कारोबारियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है, और वे सभी अपने-अपने पैनल को मजबूत करने के प्रयास में जुटे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news