रायपुर

ओला-उबर से जुड़े टैक्सी चालकों का बेमियादी धरना
19-Feb-2021 5:13 PM
ओला-उबर से जुड़े टैक्सी चालकों का बेमियादी धरना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 फरवरी।
ओला-उबर कंपनी से जुड़े टैक्सी चालकों का बेमियादी धरना-आंदोलन आज दूसरे दिन भी जारी रहा। उनका कहना है कि ओला-उबर कंपनी द्वारा उन्हें बुकिंग आदि में कोई सहयोग नहीं किया जा रहा है। ऐसे में उनकी गाडिय़ां लगभग खड़ी हो गई है और उन्हें घर चलाना मुश्किल हो गया है। 

टैक्सी कैब एसोसिएशन के अध्यक्ष राजमहंत गुलशन ढिन्ढे व अन्य पदाधिकारियों का कहना है कि वे सभी पिछले 6 साल से ओला-उबर कंपनी से जुडक़र टैक्सी चला रहे हैं, लेकिन कंपनी उन्हें किसी भी तरह से सहयोग नहीं कर रही है। डीजल दर में बढ़ोत्तरी हो गई है, लेकिन इस पर भी कोई चर्चा नहीं की जा रही है। बुकिंग कम होने, कस्टमर केयर द्वारा सहयोग न करने, मैनेजमेंट द्वारा रिस्पांस न देने जैसी और कई समस्याएं हैं, जिसे गाडिय़ों के संचालन में दिक्कत आ रही है। 

उनका कहना है कि उन्हें पिछले कुछ समय से गाडिय़ों की किश्त जमा करने और परिवार चलाने में दिक्कत हो रही है। इसके बाद भी कंपनी की ओर से उन्हें पर्याप्त बुकिंग नहीं दी जा रही है। उनकी मांग है कि कंपनी रेट में बढ़ोत्तरी किए जाए, कैंसलेशन का प्रतिशत एवं पिक ऑवर की बाध्यता समाप्त की जाए, एयरपोर्ट से वापसी के लिए 150 रुपये एवं नवा रायपुर से वापसी के लिए 250 रुपये दिया जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि मांगें पूरी न होने पर वे सभी आंदोलन जारी रखने मजबूर होंगे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news