रायपुर

युगांतर में कोरोना संक्रमण के बाद स्कूलों में विद्यार्थियों की उपस्थिति और कम
19-Feb-2021 6:07 PM
 युगांतर में कोरोना संक्रमण के बाद स्कूलों में विद्यार्थियों की उपस्थिति और कम

कोरोना गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित करने सभी डीईओ को पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 19 फरवरी। नांदगांव के युगांतर स्कूल में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने पर हडक़ंप मचा हुआ है। स्कूल शिक्षा विभाग ने एक बार फिर सभी डीईओ को पत्र लिखा है, और स्कूलों में कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। विभाग ने स्पष्ट किया है कि युगांतर स्टाफ और उनके बच्चों को छोडक़र फिलहाल प्रदेश के किसी भी स्कूल में विद्यार्थियों को कोरोना नहीं हुआ है।

प्रदेश में कोरोना का खतरा कम होते ही 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खोले गए, लेकिन कुछ ही दिनों में नांदगांव के युगांतर स्कूल से कोरोना संक्रमण की खबर आने लगी है। ऐसे में रायपुर समेत प्रदेश के अधिकांश जगहों पर पालक सतर्क हो गए हैं और स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति और कम होने लगी है। माना जा रहा है कि कोरोना संक्रमण का मामला आगे बढऩे पर स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति आगे और कम हो सकती है।

संचालक स्कूल शिक्षा जितेंद्र शुक्ला ने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में कहा कि युगांतर स्कूल में कोरोना संक्रमण की जानकारी सामने आई है। उनकी टीम ने जांच में पाया कि यहां नए बच्चे नहीं, बल्कि स्कूल स्टाफ और उनके घर के बच्चे कोरोना से संक्रमित हैं। इसके अलावा फिलहाल और किसी स्कूल से कोरोना संक्रमण को लेकर खबर सामने नहीं आई है। फिर भी डीईओ के माध्यम से सभी स्कूलों को एक बार फिर से दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि सभी डीईओ को पत्र लिखकर कहा गया है कि स्कूलों की साफ-सफाई के साथ उसका सेनिटाइज कराएं। स्टाफ-बच्चे मास्क लगाकर सामाजिक दूरी बनाए रखें। स्कूलों में कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने पर भी जोर दिया गया है। उन्होंने कहा कि स्कूल खुले कुछ ही दिन हुए हैं और अभी स्कूल जा रहे बच्चों में कोरोना संक्रमण को लेकर कोई खबर सामने नहीं आई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news