रायपुर

नासूर बन चुके पैर के जख्म का अंबेडकर में इलाज
20-Feb-2021 5:10 PM
नासूर बन चुके पैर के जख्म  का अंबेडकर में इलाज

वेरिकोज वेन से दाहिने पैर में हो गया था वेनस अल्सर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 फरवरी।
अंबेडकर अस्पताल के रेडियोलॉजी विभाग में नासूर बन चुके एक मरीज के पैर के जख्म का बिना चीड़-फाड़ बेहतर इलाज किया गया। यह मरीज वेरिकोज वेन नामक बीमारी के कारण दस साल से सही इलाज के अभाव में भटक रहा था। उसके दाहिने पैर में करीब 4-5 इंच तक घाव बनकर नासूर हो चुका था। 

शहर के बैजनाथ पारा का 55 वर्षीय पंकज दोशी पिछले 10 साल से अपने दाहिने पैर के एक जख्म को लेकर परेशान था। उसने इसका कई जगहों पर इलाज कराया, पर ठीक नहीं हुआ। आखिर में वह अंबेडकर अस्पताल के रेडियोलॉजी विभाग में पहुंचा। जहां विभाग के इंटरवेंशनल रेडियोलॉजिस्ट डॉ. विवेक पात्रे ने कलर डॉप्लर कर बीमारी की सही पहचान करते हुए इलाज शुरू किया। उसे शिराओं (वेन्स) से सम्बन्धित बीमारी रही, जिससे उसके पैर की ऊपरी सतह वाली नस में खराबी आ गई थी। रेडियो फ्रीक्वेंसी एब्लेशन पद्धति से इलाज से अब वह ठीक हो गया। आज वह अपने पैरों से आसानी से चल-फिर रहा है और नासूर बन चुका जख्म भी लगभग भर गया हैं। 

बलौदाबाजार पलारी के 50 वर्षीय अशोक कुमार पटेल के पैरों की नसों का भी इसी तरह यहां इलाज किया गया और उसके पैर पहले की तरह ही ठीक हो गए हैं। दो महीने पहले अशोक कुमार पटेल को पैरों में कुछ ज्यादा ही तकलीफ होने लगी। पैरों की नसें फूल कर नीले रंग की होकर त्वचा में उभर गई थीं। बलौदाबाजार के एक अस्पताल में प्रारंभिक इलाज के बाद वह अपनी बेटी के साथ अंबेडकर अस्पताल पहुंचा था यहां रेडियोलॉजी विभाग में जांच के बाद उसके पैर में वेरिकोज वेन बीमारी होना पाया गया था। विभागाध्यक्ष डॉ. एसबीएस नेताम ने कलर डॉप्लर जांच की। इंटरवेंशनल रेडियोलॉजिस्ट डॉ. विवेक पात्रे ने रेडियोफ्रीक्वेंसी एब्लेशन से मरीज के वेरिकोज वेन का इलाज किया। अब उसका यह पैर पहले की तरह ही ठीक हो गया है। 

इसी तरह 19 साल के कुलदीप नाम के एक और मरीज का भी यहां इलाज किया गया। कुलदीप का कहना है कि मुझे वेरिकोज वेन नामक बीमारी है, इस बात का पता मुझे मेकाहारा आने के बाद पता लगा। दोनों पैर के जांघ तक नसों का गुच्छा गुठली के समान दिखाई दे रहा था। डॉ. विवेक पात्रे ने दोनों पैरों का इलाज आरएफए पद्धति से किया और मुझे दो दिन बाद ही अस्पताल से छुट्टी मिल गई। 

नसों से संबंधित विकारों का इलाज जारी-एचओडी 
रेडियोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ. एसबीएस नेताम का कहना है कि वर्तमान में मेकाहारा के रेडियोलॉजी विभाग में वेरिकोज वेन एवं नसों से संबंधित अन्य विकारों का सम्पूर्ण इलाज डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत नि:शुल्क किया जा रहा है। धीरे-धीरे लोगों के बीच जागरूकता आ रही है और वे चिकित्सालय पहुंच कर उपचार का लाभ ले रहे हैं। रेडियोलॉजी विभाग की पूरी टीम तत्परता से मरीजों का इलाज कर रही है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news