रायपुर

शराब दुकान में तोडफ़ोड़, सुरक्षा गार्ड की पिटाई
20-Feb-2021 5:15 PM
शराब दुकान में तोडफ़ोड़, सुरक्षा गार्ड की पिटाई

शराब न देने पर भडक़े शराबी, 2 गिरफ्तार  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 फरवरी।
मंदिरहसौद शराब दुकान में बीती रात तोडफ़ोड़ हो गई। शराब देने से मना करने पर कुछ शराबियों ने दुकान के सामने तैनात सुरक्षा गार्ड की पिटाई करते हुए दुकान में जमकर तोडफ़ोड़ कर दी। बाहर खड़ी मोटर साइकिल के साथ दुकान में लगे कांच, सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए गए। इस मामले में दो लोग गिरफ्तार किए गए हैं। मंदिरहसौद पुलिस बलवा मामला कर घटना की जांच में लगी है। 

पुलिस के मुताबिक कल पास के एक गांव नकटी में मड़ई के बाद रात में कुछ लोग शराब खरीदी के लिए मंदिरहसौद शीतला चौक स्थित शराब दुकान में पहुंचे और शराब की मांग करने लगे। दुकानदारों ने हिसाब-किताब की बात बताते हुए शराब देने से मना किया, तो शराब लेने पहुंचे लोग भडक़ गए। उन्होंने दुकान के सामने तैनात सुरक्षा गार्ड की हाथ-मुक्कों और डंडों से जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद भी शराब न मिलने पर गाली-गलौज करते हुए दुकान में तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। घटना में सुरक्षा गार्ड को कहींं-कहीं पर गहरी चोट लगी है। 
दुकान के हरीश चेलक की शिकायत पर मंदिरहसौद पुलिस बलवा मामला दर्ज कर घटना की जांच में लगी है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में दो लोग गिरफ्तार किए गए हैं, बाकी लोगों की तलाश चल रही है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news