रायपुर

आम सुविधाओं के लिए भटक रहे सफाई कामगार
22-Feb-2021 5:27 PM
आम सुविधाओं के लिए  भटक रहे सफाई कामगार

रेलवे स्टेशन 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 फरवरी।
राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन सफाई कामगारों को पिछले 5 साल से आम सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। वे सभी न्यूनतम मजदूरी के साथ सुरक्षा सुविधाओं के लिए भटक रहे हैं। उन्होंने रेल प्रशासन से मांग की है कि उन सभी को शासन से तय वेतन व सुविधाएं दिलायी जाए।  

स्टेशन सफाई कर्मी कल्याण संघ के पदाधिकारियों ने आज यहां एक पत्रवार्ता में बताया कि यहां स्टेशन में डेढ़ सौ से ज्यादा सफाई कर्मी ठेकेदार के अंतर्गत काम रहे हैं, लेकिन 4-5 साल बाद भी उन्हें न्यूनतम मजदूरी नहीं मिल पा रही है। श्रम नियमों के अनुसार उन्हें सुरक्षा बेल्ट, चिकित्सा, आवास, दुर्घटना बीमा, हर साल दो जोड़ी वर्दी-जूते, गमबूट्स आदि की सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही है।

उन्होंने कहा कि रेलवे अधिकारियों से कई बार शिकायत के बाद भी उन्हें ईपीएफ, ईएसआई की रसीद नहीं मिल पा रही है। दूसरी तरफ इस तरह की शिकायत पर ठेकेदारों द्वारा 35 पुराने कामगारों को काम से निकाल दिया गया। उन्होंने रेल प्रशासन से मांग की है कि उनकी सभी बुनियादी समस्याएं दूर कराई जाए। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news