रायपुर

खालसा स्कूल सामने से हटाए 70 दुकानदारों का व्यवस्थापन जल्द
07-Mar-2021 5:16 PM
खालसा स्कूल सामने से हटाए 70  दुकानदारों का व्यवस्थापन जल्द

मंत्री के निर्देश जुनेजा, छाबड़ा का निरीक्षण 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 7 मार्च।
राजधानी रायपुर के खालसा स्कूल सामने से हटाए गए 70 दुकानदारों का व्यवस्थापन रजबंधा मैदान मेडिकल कॉम्पलेक्स में किया जाएगा। व्यवस्थापन की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया के निर्देश पर विधायक कुलदीप जुनेजा, अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष महेन्द्र छाबड़ा एवं निगम कमिश्नर सौरभ कुमार ने इस जगह का निरीक्षण भी किया। 

प्रशासन की ओर से खालसा स्कूल सामने कलेक्टोरेट से लगकर एक बड़ा ऑक्सीजोन बनाया गया है। इसी के चलते खालसा स्कूल के सामने लंबे समय से कारोबार करने वाले 70 दुकानदार हटाए गए थे और उनकी दुकानें तोड़ दी गई थीं। दुकानदार, यहां से हटाने के बाद व्यवस्थापन की मांग लगातार कर रहे थे, लेकिन उनका व्यवस्थापन नहीं किया जा रहा था। विधायक जुनेजा ने 25 फरवरी को व्यवस्थापन का यह मुद्दा विधानसभा में उठाया और प्रभावित दुकानदारों का व्यवस्थापन जल्द कराने की मांग की। 

बताया गया कि इस सवाल पर नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया की ओर से जवाब आया था कि कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। मेडिकल कॉम्पलेक्स के सामने वाली जगह पर व्यवस्थापन के लिए सभी 70 दुकानदार सहमत हो गए हैं। इस संबंध में दुकानदारों द्वारा संयुक्त रूप से सहमति पत्र तैयार कर उसे नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. डहरिया, विधायक जुनेजा एवं निगम कमिश्नर को सौंपा जा चुका है। व्यवस्थापन के लिए शासन से प्रशासकीय स्वीकृति भी मिल चुकी है। निरीक्षण के दौरान प्रभावित दुकानदार इंद्रजीत छाबड़ा, ताराचंद नेमा, उमेश नामदेव व परेश चौहान मौजूद रहे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news