रायपुर

वेदांता में 2 साल में 4 हजार मरीजों का इलाज, 12 सौ की मुफ्त कैंसर जांच
09-Mar-2021 5:38 PM
  वेदांता में 2 साल में 4 हजार मरीजों का इलाज, 12 सौ की मुफ्त कैंसर जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 9 मार्च। नया रायपुर के सेक्टर 36 स्थित वेदांता मेडिकल रिसर्च फाउंडेशन में पिछले दो साल में 4 हजार 303 मरीजों को उपचार सुविधा दी गई एवं 12 सौ 27 मरीजों की मुफ्त कैंसर स्क्रीनिंग की गई है। यह जानकारी वनमंत्री मोहम्मद अकबर ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।

प्रश्नकाल में भाजपा सदस्य सौरभ सिंह ने जानना चाहा कि बालको कैंसर अस्पताल को सेक्टर-33 नया रायपुर में किन शर्तों के तहत राज्य सरकार द्वारा जमीन उपलब्ध कराई गई? इस हॉस्पीटल द्वारा वर्ष 2019 व 2020 में कितने मरीजों का मुफ्त और रियायती दर पर इलाज कराया गया है?

इसके जवाब में वनमंत्री मोहम्मद अकबर ने बताया कि सेक्टर-33 नहीं, बल्कि नवा रायपुर अटल नगर के सेक्टर 36 में वेदांता मेडिकल रिसर्च फाउण्डेशन को छत्तीसगढ़ विशेष क्षेत्र (अचल संपत्ति का व्ययन) 2008 के प्रावधानों के तहत प्रचलित प्रीमियम दर एवं नियमानुसार वार्षिक भू-भाटक अदायगी व देय शास्ति के भुगतान की शर्त पर जमीन उपलब्ध कराई गई है।

उन्होंने एक और सवाल के जवाब में बताया कि स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2019 में 19 सौ 77 एवं वर्ष 2020 में 23 सौ 26 मरीजों को उपचार सुविधा प्रदान की गई तथा 12 सौ 27 मरीजों की मुफ्त कैंसर स्क्रीनिंग की गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news