रायपुर

बिलासपुर निगम में 7 हजार से अधिक एकलबत्ती कनेक्शन
09-Mar-2021 5:41 PM
बिलासपुर निगम में 7 हजार से अधिक एकलबत्ती कनेक्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 9 मार्च। बिलासपुर नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत वर्तमान में कुल एक लाख 54 हजार 7 सौ उपभोक्ता हैं। वही यहां बीपीएल श्रेणी के उपभोक्ताओं के लिए 7 हजार 436 एकलबत्ती कनेक्शन है। ग्राम हांफा (उसलापुर) में अति उच्चदाब 132/33 केव्ही का एक उपकेन्द्र निर्माण भी प्रस्तावित है। यह जानकारी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।

प्रश्नकाल में कांग्रेस सदस्य शैलेश पाण्डे ने जानना चाहा कि बिलासपुर नगर निगम सीमा में बिजली के कितने उपभोक्ता हैं? कितने एकल बत्ती कनेक्शन हैं? बिलासपुर में नए विद्युत सब स्टेशन के लिए शासन की क्या योजना है?

इसके जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि बिलासपुर निगम क्षेत्र अंतर्गत वर्तमान में कुल एक लाख 54 हजार 7 सौ उपभोक्ता हैं। वही यहां बीपीएल श्रेणी के उपभोक्ताओं के लिए 7 हजार 436 एकलबत्ती कनेक्शन है। दूसरी तरफ, ग्राम हांफा (उसलापुर) में अति उच्चदाब 132/33 केव्ही का एक उपकेन्द्र निर्माण प्रस्तावित है।  इस उपकेन्द्र निर्माण के लिए छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग से 29 अक्टूबर 2020 को सैद्धांतिक स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। जमीन आबंटन प्रक्रियाधीन है।

उन्होंने यह भी बताया कि जमीन आबंटन के बाद उपकेन्द्र निर्माण के लिए आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा बिलासपुर निगम क्षेत्र में नए विद्युत सब स्टेशन के लिए मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना (एसटीएन योजना) के अंतर्गत 2 नए 33/11 केवी के विद्युत सब स्टेशन साइंस कॉलेज सीपत रोड के पास एवं शांति नगर में प्रस्तावित है। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग से स्वीकृति के बाद आगे की कार्रवाई की जा सकेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news