रायपुर

एम्स में कृत्रिम अंग निर्माण की दिशा में पहल, कार्यशाला का उद्घाटन
10-Mar-2021 5:27 PM
 एम्स में कृत्रिम अंग निर्माण की दिशा में पहल, कार्यशाला का उद्घाटन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 10 मार्च। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में अब कृत्रिम अंगों के निर्माण की दिशा में पहल की गई है। यहां के फिजिकल मेडिसिन एंड रिहेब्लिटेशन विभाग (पीएमआर) में प्रोस्थेसिस एंड आर्थोसिस कार्यशाला का उद्घाटन किया गया है। इसकी मदद से विभिन्न बीमारियों से शारीरिक क्षमता को खोने वाले और दुर्घटना का शिकार रोगियों के लिए कृत्रिम अंगों का निर्माण किया जाएगा। पहले दिन यहां पांच रोगियों को कृत्रिम अंग प्रदान कर उन्हें पुन: सामाजिक सम्मान के साथ जीवन व्यतीत करने का संदेश दिया गया।

एम. नागरकर ने कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए इसे पीएमआर के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों में दिव्यांग रोगी भी सुचारू जीवन यापन के लिए संपर्क करते हैं। इन्हें पीएमआर विभाग की ओर से विभिन्न सामाजिक योजनाओं के अंतर्गत कृत्रिम अंग बहुत ही कम लागत पर उपब्ध कराए जा सकेंगे। उन्होंने जयपुर फुट का जिक्र करते हुए छत्तीसगढ़ में इस प्रकार की कार्यशाला की आवश्यकता बताई। इसकी मदद से प्रदेश के अन्य चिकित्साकर्मियों को भी प्रशिक्षण प्रदान किया जा सकेगा। उनका कहना था कि दिव्यांगजनों को सम्मानपूर्वक जीवन व्यतीत करने के लिए कार्यशाला काफी मददगार होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news