रायपुर

सिरपुर बौद्ध महोत्सव 12 से
10-Mar-2021 5:28 PM
सिरपुर बौद्ध महोत्सव 12 से

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 10 मार्च। तीन दिनी अंतरराष्ट्रीय सिरपुर बौद्ध महोत्सव एवं शोध संगोष्ठी का आयोजन 12, 13 व 14 मार्च को सिरपुर में किया गया है। कार्यक्रम के दौरान रंगारंग कई सांस्कृतिक व अन्य कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है।

आयोजन समिति के प्रवक्ता डॉ. नरेश कुमार साहू ने यहां एक पत्रवार्ता में बताया कि सिरपुर महोत्सव में बौद्धिक विचार, विरासत एवं संस्कृति का अनूठा संगम होगा। महोत्सव को सफल बनाने के लिए सिरपुर  आसपास के गांव, कस्बों से लेकर प्रदेश-देश व विदेशों तक बौद्ध विरासत की ऐतिहासिक धरोहरों को सहेजने के लिए प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। यह महोत्सव प्रदेश के ऐतिहासिक बौद्ध विरासत को सहेजने एवं सांस्कृतिक-बौद्धिक चेतना जगाने के लिए आयोजित किया जा रहा है। ताकि सिरपुर को वल्र्ड हेरीटेज के रूप में पहचान दिलाई जा सके।

एडवोकेट रामकृष्ण जांगड़े ने बताया कि महोत्सव का शुभारंभ 12 मार्च को सुबह 11 बजे से मुख्य मंच मे होगा। सिरपुर महोत्सव में धम्म, कला-स्थापित, शिक्षा, संस्कृति, साहित्य, समाज एवं इतिहास पर केंद्रित एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक सामाजिक के जानकार संबोधित करेंगे। महोत्सव में छत्तीसगढ़ी कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी। समारोह में देश-दुनिया के प्रख्यात विद्ववानों, भाषाविद, पुरातत्वविद, इतिहासकार, पत्रकारों, शोधकर्ताओं, लेखकों, यूनिवर्सिटी के प्रोफेसरों, साहित्यकारों व बुद्धजीवियों का प्रबोधन सत्र भी होगा।

दूसरी तरफ बौद्ध विरासत पर आधारित नाटक का मंचन, लघु फिल्मों का प्रदर्शन, महापुरुषों की जीवनी पर पोस्टर प्रदर्शनी और पुस्तकों का स्टॉल लगाया जाएगा। महोत्सव में कला, संस्कृति, शिक्षा, साहित्यिक और सामाजिक सहित अन्य क्षेत्रों में आजीवन प्रेरणादायक योगदान देने वाले शख्शियतों को सम्मानित किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news