रायपुर

भाजपा अजा मोर्चा की टीम बठेना पहुंची, परिजनों से मुलाकात
10-Mar-2021 5:28 PM
भाजपा अजा मोर्चा की टीम बठेना  पहुंची, परिजनों से मुलाकात

उच्चस्तरीय जांच मांग, विरोध-प्रदर्शन की चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 10 मार्च। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की 20 सदस्यीय टीम आज पाटन के बठेना गांव पहुंची। इस दौरान टीम के सदस्यों ने यहां एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उनके परिजनों से मुलाकात की। टीम ने उनसे चर्चा करते हुए घटना की वास्तविकता जानने का प्रयास भी किया। दूसरी तरफ टीम ने इस घटना पर चिंता जाहिर करते हुए सरकार से इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी है कि आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द न होने पर वे सभी सडक़ पर उतरकर धरना-प्रदर्शन के लिए मजबूर होंगे।  

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष, पूर्व विधायक श्री मार्कण्डेय ने कहा कि पीडि़त परिवार के सदस्यों को तत्काल आर्थिक मदद का एलान किया जाना चाहिए। इस घटना के विरोध में पूरे प्रदेश में अनुसूचित जाति मोर्चा जल्द प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज कराएगा।  पूर्व विधायक नवीन मार्कण्डेय ने पाटन के बठेना गांव में पांच लोगों की मौत मामले की वास्तविकता जानने एक जांच दल का गठन किया है। यह दल आज घटनास्थल पहुंच बिंदुवार मामले की जांच में लगी है।

श्री मार्कण्डेय ने  चिंता जताते हुए कहा है कि बठेना की पूरी घटना को आखिरकार किन परिस्थियों में अंजाम दिया गया होगा। दोषी कौन हैं। मृतक परिवार के सारे सदस्य अनुसूचित जाति वर्ग से हैं। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी दुर्ग जिले में घटी एक अन्य घटना में अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है, जबकि उस घटना के पीडि़त भी अनुसूचित जाति वर्ग समाज से ही थे। पूरे प्रदेश में समाज के लोग इस घटना से दु:खी हैं।

जोगी पार्टी की टीम भी पहुंची

जोगी पार्टी ने भी बठेना पाटन की घटना की जांच की मांग की है। पार्टी की एक टीम प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के नेतृत्व में आज बठेना गांव पहुंची। जोगी पार्टी की यह टीम भी मृतक के परिजनों से मुलाकात कर घटना की वास्तविकता जानने में लगी रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news