रायपुर

चेम्बर चुनाव, पहले चरण में 75 फीसदी वोटिंग, चारामा में कम, धमतरी और मनेन्द्रगढ़ में भारी वोटिंग
11-Mar-2021 5:49 PM
चेम्बर चुनाव, पहले चरण में 75 फीसदी वोटिंग, चारामा में कम, धमतरी और मनेन्द्रगढ़ में भारी वोटिंग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 11 मार्च। चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों के चुनाव के लिए गुरूवार को बस्तर, धमतरी और अंंबिकापुर व मनेन्द्रगढ़ में वोट डाले गए। इस दौरान एकता और जय व्यापार पैनल के बीच काफी कश्मकश देखने को मिला। पहले चरण में करीब 75 फीसदी वोटिंग की खबर है।

मतदान सुबह 11 बजे शुरू हुआ, और शाम 5 बजे तक चलते रहा। दोनों ही पैनल के लोगों ने मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए मेहनत करते नजर आए। पहले चरण में धमतरी, बस्तर, अंबिकापुर व मनेन्द्रगढ़ में चुनाव हुए, यहां मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक लाने के लिए दोनों ही पैनल के लोगों ने गाडिय़ों का इंतजाम किया था।

धमतरी में सबसे ज्यादा मतदान होने की खबर है। यहां 85 फीसदी मतदान हुआ है। बस्तर और अंबिकापुर में भी अच्छी वोटिंग हुई है। चारामा में बाजार होने के कारण अपेक्षाकृत कम मतदान हुआ है। मनेन्द्रगढ़ में भी भारी मतदान की खबर है। मतदान शांतिपूर्वक रहा, और कहीं से भी मतदान के दौरान कोई विवाद की खबर नहीं आई। मतदान केन्द्रों के बाहर दोनों ही पैनल के पंडाल लगे थे, और उनके समर्थक मतदाताओं को अपने पक्ष में वोट करने के लिए अपील कर रहे थे। एकता पैनल और जय व्यापार पैनल ने पहले चरण के मतदान के बाद बढ़त के दावे किए हैं।

एकता पैनल के चुनाव संचालक जितेन्द्र बरलोटा ने दावा किया है कि पहले चरण में पैनल को अच्छी खासी बढ़त हासिल होगी। उन्होंने सभी जगहों से बढ़त मिलने का दावा किया है। दूसरी तरफ, जय व्यापार पैनल के चुनाव संचालक अमर गिदवानी का कहना है कि भारी मतदान परिवर्तन की तरफ साफ इशारा करते हैं। उन्होंने कहा कि जय व्यापार पैनल को सभी जिलों में अच्छी बढ़त मिलेगी। बताया गया कि दोनों ही पैनल के अध्यक्ष प्रत्याशी योगेश अग्रवाल और अमर गिदवानी, काफी सक्रिय रहे और पोलिंग एजेंटो से सारी जानकारी लेते रहे।

राजेश वासवानी का कथित ऑडियो वायरल

एकता पैनल के महामंत्री प्रत्याशी राजेश वासवानी का कथित ऑडियो वायरल हुआ है। ऑडियो में वासवानी, चेम्बर अध्यक्ष जितेन्द्र बरलोटा और अन्य नेताओं को कोसते सुने गए। मतदान के दौरान वायरल ऑडियो की काफी चर्चा रही। वासवानी ने कहा कि विरोधी हार को नजदीक देखकर दुष्प्रचार में लगे हैं। उनके इरादे सफल नहीं होंगे, और वे इसके खिलाफ एफआईआर करने जा रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news