रायपुर

कैवल्यधाम तीर्थ में 13वां ध्वजारोहण महोत्सव संपन्न
11-Mar-2021 6:26 PM
कैवल्यधाम तीर्थ में 13वां ध्वजारोहण महोत्सव संपन्न

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुम्हारी, 11 मार्च। छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध तीर्थ स्थली कैवल्यधाम में श्री आदिनाथ भगवान सहित उनतीस मंदिरों में सत्तर भेदी पूजा के साथ ही कायमी लाभार्थी परिवार व ध्वजा फहराने का लाभ लेने वाले परिवारों ने चतुरविद संघ की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया।

छत्तीसगढ़ सहित गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश आदि प्रमुख शहरों से हजार की संख्या में श्रावक-श्राविकाओं ने शामिल होकर धर्म प्रभावना का लाभ लिया।

तीर्थ के महामंत्री श्री सुपारसचंद  जी गोलछा ने बताया कि  भक्ति -गीत -संगीत के साथ इंदौर से आये विधिकारक श्री अरविन्द जी चौरडिय़ा की टीम ने जोरदार वातावरण निर्मित किया। भक्ति भाव से सराबोर श्रद्धालुओं ने भगवान के समक्ष नृत्य कर महोत्सव को महामहोत्सव बना दिया।

मूलनायक श्री आदिनाथ भगवान की ध्वजा के लाभार्थी श्रीमती मदनाबाई जसराज जी बरडिया परिवार ने आज के महोत्सव की पूजा सहित स्वामी वात्सल्य का लाभ लिया।

इस अवसर पर कैवल्यधाम तीर्थ के समस्त पदाधिकारीगण, विचक्षण जैन विद्यापीठ के पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकाएं उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news