सूरजपुर

रासेयो का विशेष सात दिवसीय शिविर शुरु
12-Mar-2021 7:56 PM
 रासेयो का विशेष सात दिवसीय शिविर शुरु

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिश्रामपुर, 12 मार्च। शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय अघिना, सलका के एनएसएस यूनिट द्वारा विशेष सात दिवसीय शिविर डॉ. अनिल सिन्हा कार्यक्रम समन्वयक, प्रो. एम सी हिमधर जिला संगठक के मार्गदर्शन, प्राचार्य आर पी कश्यप के संरक्षण एवं कार्यक्रम अधिकारी रीता गिरी के नेतृत्व में ग्राम कोटेया माध्यमिक शाला प्रांगण में 12 से 18 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है।

कार्यक्रम अधिकारी रीता गिरी ने बताया कि इस वर्ष शिविरार्थी शिविर ग्राम में रात्रि विश्राम नहीं करते हुए प्रतिदिन प्रात: उपस्थित होकर एवं सायं अपने निवास स्थान में लौट जाएंगे। शिविर आयोजन में कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन किया जाएगा। रासेयो समाज सेवा के माध्यम से व्यक्तित्व विकास हेतु बेहतर मंच प्रदान करने साथ-साथ समायोजन नेतृत्व क्षमता और जीवन कौशल भी विकसित करती है। विशेष शिविर ‘स्वच्छता, ग्रामीण विकास एवं कोविड-19 जागरूकता के लिए युवा’  थीम पर आधारित है।

शुक्रवार को शिविर उद्घाटन रासेयो ध्वजारोहण एवं झंडा गीत के साथ किया गया। इस अवसर पर कोटेया सरपंच बबली सिंह, माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक बृजेन्द्र भारती, शा. क.उ.मा.विद्यालय से गोवर्धन सिंह, प्रदीप कुमार पैंकरा एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

शिविर के दौरान प्रतिदिन प्रात: योगा, कराटे,पीटी, परियोजना कार्य के अंतर्गत श्रमदान, स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं कोविड-19 जागरूकता अभियान तथा बौद्धिक सत्र एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news