सूरजपुर

बारिश के साथ ओले गिरे, फसल बर्बाद
20-Mar-2024 9:36 PM
बारिश के साथ ओले गिरे, फसल बर्बाद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
भैयाथान, 20 मार्च।
विकासखंड भैयाथान के कई गांवों में बुधवार दोपहर तेज हवा गरज-चमक व बारिश के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई। इन इलाकों में गेहूं, सरसों, प्याज की खेती पूरी तरह चौपट हो गई। वहीं तापमान में भारी गिरावट हुई है। 

बुधवार दोपहर करीब 12 बजे मौसम का मिजाज बदला और तेज गरज-चमक के साथ भारी ओलावृष्टि हुई। लगभग डेढ़ से 2 घंटे ओलावृष्टि के साथ जमकर  बारिश हुई। जिससे  गेहूं, सरसों, प्याज की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है, जिससे किसान काफी चिंतित है। 

फिलहाल नुकसान का आंकड़ा अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन लगभग 150 से 200 एकड़ के फसल नुकसान होने का अनुमान है।

करौंदामुड़ा, शिवप्रसादनगर, भंवराही क्षेत्र में बारिश के साथ हल्के ओले गिरने प्रारंभ हुआ, फिर बड़े आकार के ओले गिरे। बांसापारा के ग्रामीणों ने बताया कि यहां लगभग आधे घंटे तक बड़े आकार के ओले गिरे, जिससे सैकड़ों एकड़ में लगाई गई गेहंू व चने की फसल को भारी नुकसान हुआ है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news