सूरजपुर

श्री श्री लक्ष्मीनारायण व महाकालेश्वर मंदिर में फूलों की होली
28-Mar-2024 8:52 PM
श्री श्री लक्ष्मीनारायण व महाकालेश्वर मंदिर में फूलों की होली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर, 28 मार्च।
विकासखण्ड के ग्राम पंचायत मसगा में भगवान श्री श्री लक्ष्मीनारायण व महाकालेश्वर मंदिर में हर साल फूलों की होली खेली जाती है। इस साल भी श्रद्धालुओं के द्वारा मन्दिर में धूमधाम से होली मनाई गई। 

सबसे पहले भगवान लक्ष्मीनारायण की आरती करने के बाद उनके चरणों से फूलों की होली शुरुवात की गई। स्थानीय कलाकारों के द्वारा धार्मिक रंगारंग कार्यक्रम किया गया। 

इस कार्यक्रम में आये दूरदराज के हजारों श्रद्धालु भगवान की भक्ति में जमकर नाचे। कार्यक्रम के दौरान महाप्रसाद वितरण महाभंडारा का आयोजन किया गया।

 इस भंडारे में आज से पहले पूर्वजों जैसा टाटपटी पर बैठाकर भोजन कराया जाता है।

मंदिर के मुख्य यजमान दिलबोध मानकुंवर श्याम ने बताया कि हर साल भगवान लक्ष्मीनारायण मन्दिर में रंग बिरंगे फूलों की होली खेली जाती है और महिलाएं, युवा, बच्चे वरिष्ठजन जमकर होली के रस में झूमते हंै।

इस दौरान मंदिर के मुख्य पुजारी इंद्रेश दुबे, मंदिर समिति मसगा के सुनील श्याम, नवीन जायसवाल, राजेश गुप्ता, सुमन्त प्रजापति, तुपेश्वर राजवाड़े, समलेश गुप्ता, विकाश गुप्ता,अशोक जायसवाल, शिवकुमार जायसवाल,सनत प्रजापति, श्रवण जायसवाल, श्रीकांत प्रजापति, राजाराम राजवाड़े, ओमप्रकाश जायसवाल, मंगल तिर्की, अजय जायसवाल, रवि, विनोद जायसवाल, रितेश यादव, मोहन भोय, तुलसी दास सहित बड़ी सख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news