सूरजपुर

छुई खदान धंसने से युवक की मौत, महिला गंभीर
22-Mar-2024 8:36 PM
छुई खदान धंसने से युवक की मौत, महिला गंभीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सूरजपुर, 22 मार्च।
सूरजपुर जिला के ओडग़ी ब्लॉक अंतर्गत लांजित ग्राम स्थित छुई खदान धंसने से एक युवक की मौत हो गई, वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल है। उसका उपचार अस्पताल में जारी है।

जानकारी के मुताबिक, 10 लोग छुई मिट्टी निकालने खदान आये थे। इस दौरान मिट्टी धंस गई। हादसे में एक महिला व एक युवक मिट्टी में दब गये। 

इधर, जैसे ही घटना की जानकारी ग्रामीणों को हुई तो मौके पर पहुंचे और दबे ग्रामीणों को निकालने रेस्क्यू शुरू किया गया। पुलिस भी हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची। ग्रामीणों और पुलिस की टीम ने युवक व महिला को निकाला। डॉक्टरों ने उपचार के दौरान युवक के मौत की पुष्टि की। वहीं, घटना में घायल महिला का इलाज जारी है।

बताया जा रहा है कि क्षेत्र में लगातार अवैध कोयला और छुई मिट्टी की खुदाई की जा रही है। आये दिन इन खदानों में ग्रामीण मिट्टी और कोयला ले जाने के लिए एकत्र होते रहते हंै। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।  सूचना पर महिला बाल विकास व समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े लांजित गांव पहुंची। यहां छुई खदान हादसे में मृत हुए युवक के परिजनों से मुलाकात की। उनके द्वारा परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया तथा पीडि़त परिवार को तत्काल 20 हजार रुपए तत्कालिक सहयोग राशि व  4 लाख रुपए सहायता राशि दिलाने का आश्वासन दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news