रायपुर

चेम्बर चुनाव, अग्रवाल बेल्ट में कांटे की टक्कर, 17 को बिलासपुर-रायगढ़ में वोटिंग
15-Mar-2021 5:31 PM
चेम्बर चुनाव, अग्रवाल बेल्ट में कांटे की टक्कर, 17 को बिलासपुर-रायगढ़ में वोटिंग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 15 मार्च। चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों के अगले चरण के चुनाव में प्रचार तेज हो गया है। अग्रवाल बेल्ट माने जाने वाले बिलासपुर संभाग में 17 तारीख को वोटिंग होगी। इन इलाकों में एकता पैनल को बड़ी उम्मीदें हैं, जबकि जय व्यापार पैनल के रणनीतिकार यहां बढ़त की उम्मीद पाले हुए हैं।

बिलासपुर में रायगढ़, खरसिया, चांपा, जांजगीर, मुंगेली आदि इलाके आते हैं। यहां कुल मतदाताओं की संख्या 28 सौ के आसपास है। इन इलाकों में अग्रवाल समाज के व्यापारियों का अच्छा दबदबा है। एकता पैनल के अध्यक्ष प्रत्याशी योगेश अग्रवाल के इसी समाज से होने की वजह से यहां अच्छे खासे वोट मिलने की उम्मीद से है।

हालांकि जय व्यापार पैनल के अध्यक्ष प्रत्याशी अमर पारवानी ने इन इलाकों में अच्छी मेहनत की है, और उनकी टीम काफी सक्रिय भी है। जय व्यापार पैनल को बिलासपुर के अलावा मुंगेली से बढ़त मिलने की पूरी उम्मीद है। जय व्यापार पैनल के चुनाव संचालक राजेन्द्र जग्गी का दावा है कि व्यापारी इस बार बदलाव के मूड में हैं, और बिलासपुर, रायगढ़ इलाके से जय व्यापार पैनल को अच्छी बढ़त मिलेगी।

एकता पैनल के अध्यक्ष प्रत्याशी योगेश अग्रवाल, महामंत्री प्रत्याशी राजेश वासवानी, निकेश बरडिय़ा के साथ बिलासपुर, रायगढ़ में बैठकें ले चुके हैं। पिछले चुनावों में भी इन इलाकों के व्यापारी एकता पैनल के साथ खड़े रहे हैं। एकता पैनल के लोगों को भरोसा है कि इस बार भी उन्हें भरपूर समर्थन मिलेगा। इससे परे चुनाव में भारी भरकम वोटिंग के चलते चौकाने वाले नतीजे आने की उम्मीद कर रहे हैं। वाकई ऐसा होगा यह देखना है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news