रायपुर

कोरवा आदिवासियों की जमीन खरीदी प्रकरण, राज्यपाल से कार्रवाई का आग्रह
16-Mar-2021 5:47 PM
 कोरवा आदिवासियों की जमीन खरीदी प्रकरण, राज्यपाल से कार्रवाई का आग्रह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 16 मार्च। विशेष पिछड़ी कोरवा जनजाति के लोगों की 25 एकड़ जमीन    खाद्य मंत्री के पुत्र द्वारा खरीदी करने का मामला तूल पकड़ लिया है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने मंगलवार को राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से मुलाकात कर इसकी शिकायत की, और धोखाधड़ी का मामला दर्ज करने के लिए दिशा निर्देश देने का आग्रह किया है।

श्री साय ने राज्यपाल को बताया कि जशपुर जिले के मनोरा विकासखण्ड के ग्राम गुतकिया में पहाड़ी कोरवा मखलू और अन्य की संयुक्त खाते की 24.88 एकड़ जमीन खाद्य मंत्री के पुत्र द्वारा स्थानीय दलालों के जरिए छल कपट पूर्वक खुद के नाम पर उप पंजीयक कार्यालय में फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करा लिया। इसकी शिकायत पूर्व मंत्री गणेश राम भगत ने आदिम जाति कल्याण सचिव से की थी, लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गई।

श्री साय ने बताया कि उक्त जमीन की रजिस्ट्री के बाद पहाड़ी कोरवा परिवार भूमिहीन हो गया है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने राज्यपाल को बताया कि पार्टी की जांच टीम वहां गई, और पहाड़ी कोरवा परिवार से मुलाकात की। यह बात सामने आई है कि जमीन बेचने जैसी कोई बात नहीं हुई थी। पहाड़ी कोरवा परिवार के कृषि भूमि के छल कपट कर रजिस्ट्री कराने में पंजीयक की भूमिका संदिग्ध रही है। इसमें नियमों का पालन नहीं किया गया है। इसमें स्टाम्प शुल्क की चोरी भी की गई है।

उन्होंने आग्रह किया कि संरक्षित कोरवा जनजाति के परिवार, जो राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र माना गया है। उसके साथ धोखाधड़ी, फर्जीवाड़ा किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष ने प्रभावित परिवार को उनकी जमीन की रजिस्ट्री निरस्त कर यथावत वापस दिलाई जाए, और तत्काल दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए उचित कार्रवाई का आग्रह किया है। इस दौरान पूर्व विधायक देवजी पटेल भी थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news