रायपुर

रोड सेफ्टी वल्र्ड क्रिकेट सीरीज
16-Mar-2021 6:46 PM
 रोड सेफ्टी वल्र्ड क्रिकेट सीरीज

  बिना मास्क ना प्रवेश कर सकेंगे और ना ही मैच देख सकेंगे दर्शक   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 16 मार्च। कोरोना के नियंत्रण और रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए नया रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम संचालित हो रहे रोड सेफ्टी वल्र्ड सीरिज क्रिकेट टुर्नामेंट में  मास्क लगाये बिना दर्शक ना तो स्टेडियम में प्रवेश कर सकेंगे और ना ही मैच देख सकेंगे।

कलेक्टर डॉ.एस.भारतीदासन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने आज के मैच के साथ सेमी फाइनल और फाइनल मैच में बढऩे वाले दर्शकों की संभावना को मद्देनजर रखते हुए कोरोना के नियंत्रण के लिए एनआरडीए, राजस्व, पुलिस विभाग और संबंधित विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनने के साथ सामाजिक दुरी बनाए रखने के सख्त निर्देंश दिए है।

उन्होंने मैच देखने वाले दर्शकों से अपील की है कि क्रास मार्किग वाले सीटों में नहीं बैठे और निर्धारित कोरोना आचरण का पालन करें। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को यह भी निर्देशित किया है कि स्टेडियम में प्रवेश के समय तथा मैच देखने के दौराण मास्क का उपयोग नहीं करने वाले दर्शकों का चालन काटा जाए। उन्होंने टूर्नामेंट के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने पर भी जोर दिया गया है।

उन्होंने टिकट और पासधारी नागरिकों के टिकिट और पास की विधिवत रूप से जांच करने के उपरांत ही उन्हें स्टेडियम में प्रवेश देने के निर्देंश दिए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news