रायपुर

बैंक-एटीएम में रकम जमा करने के नाम पर ठगी, एक गिरफ्तार
17-Mar-2021 5:33 PM
बैंक-एटीएम में रकम जमा करने के नाम पर ठगी, एक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 17 मार्च। देशभर में घूम-घूम कर बैंक एवं एटीएम मशीन में रकम जमा करने के नाम पर ठगी करने वाला झारखण्ड का एक अंतर्राज्यीय आरोपी यहां रेलवे स्टेशन पास गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसके कब्जे से 6 हजार नगद, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, मोबाइल आदि जब्त की है, जांच जारी है।

पुलिस के मुताबिक मौदहापारा पुलिस की टीम बैंक के अंदर व बाहर लगे सीसीटीवी फुटेजों की जांच में लगी थी, तभी एक अज्ञात आरोपी को चिन्हांकित कर मुखबीर लगाया गया। इसी दौरान धनबाद (झारखण्ड) राज कुमार कर (29) यहां रेलवे स्टेशन के पास घूमते हुए पकड़ा गया। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह देश भर में घूम -घूम ठगी की घटनाओं को अंजाम देता है।

उसने पुलिस पूछताछ में यह भी बताया कि उसने यहां जयस्तंभ चौक स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा में एक महिला सुनीता देवी को अपना शिकार बनाया था। सांकरा धरसींवा की रहने वाली यह महिला 9 नवबर 2020 को अपने पति के बैंक खाता में 93 हजार रूपये जमा करने के लिए यहां जयस्तंभ चौक स्टेट बैंक आई थी। वह बैंक के अंदर पैसा जमा करने के लिए 4 नंबर काउंटर में लाइन लगाकर खड़ी थी, तभी एक व्यक्ति हल्का लाल रंग का शर्ट एवं चेहरे पर रूमाल बांधे उसके पास आकर बोला यहां भीड़ क्यों लगाये हो, पैसा जमा करना है तो चलो बाहर बैंक के एटीएम में पैसा जमा कर देता हूं।

उसने एटीएम रूम में महिला के हाथ में रखे बैंक की पर्ची एवं पैसों को ले लिया। और एटीमए मशीन में जमा करने के नाम से पैसा को मशीन में डालकर कुछ -कुछ करने लगा एवं थोड़ी देर बाद महिला को एटीम पर्ची दिया और बोला कि तुम्हारा पैसा जमा हो गया। महिला ने बैंक की मुहर लगा दो कहा, तो आरोपी बोला-एटीएम पर्ची में मुहर नहीं लगाते। फिर वह अपने घर चली गई। घर में उसने अपने पति को पर्ची को दिखाई, तब पता चला कि यह पैसा दूसरे के खाते में जमा हो गया। उसने फिर इसकी शिकायत मौदहापारा पुलिस में की। पुलिस इसी मामले की जांच में लगी थी, तभी यह अंतर्राज्यीय ठग गिरफ्तार किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news